ट्रैक सीजी/ दिनेश नथानी भानुप्रतापपुर लोक निर्माण विभाग द्वारा उखड़ी सड़को पर गिट्टी , मुरूम डाल कर सड़क पर दिख रहे गड्ढों को छुपाया जा रहा है,,,अब वापस सड़क उखड़ गई है ,,,,गड्ढे बड़े बड़े हो गए है वाहन चालकों साथ साथ आस पास के दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
कुछ दिन पहले युवा कांग्रेस ने खराब सड़कों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही थी जिसके बाद विभाग ने सड़कों पर गिट्टी मर्म डालकर थूक पॉलिश कर दी थी,, लेकिन तीन दिन भी सड़क नहीं चली और वापस सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और गड्ढे में काफी पानी भी भर गया है, पानी भर जाने की वजह से जैसे राहगीरों को सड़क पर गड्ढे नहीं दिखाई देते वैसे ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को राहगीरों की यह समस्या नहीं दिखाई देती ।
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार 6 इंच ऊंचा सड़क बनाने का टेंडर हुआ था परंतु जहां-जहां सड़क उखड़ गई उन सड़कों को देखकर पता चल रहा है की सड़क 6 इंच के ऊंची बनी है या फिर सिर्फ खानापूर्ति….?
खैर अभी बरसात में सड़क 6 इंच ऊंची हो या 10 इंच तो भी सड़क नही टिकेगी….
कम से कम दोबारा सड़क पर गिट्टी मुर्मि ही डाल दे तो राहगीरों को भी थोड़ी राहत मिलेगी ।