महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शाला विकास समिति गोंगल के सहयोग से शा.प्राथमिक शाला गोंगल के सभी विद्यार्थीयो को जूता मोजा उपस्थित सभी सदस्यों के हाथों प्रदान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच रूपलाल पटेल थे अध्यक्षता शाला विकास समिति अध्यक्ष मन्नूलाल साहू थे | मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा का होना हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण है बिना शिक्षा के हमे सफलता प्राप्त नही होती इसलिए हमें कड़ी मेहनत करना है एवं अपने लक्ष्य की प्राप्ति करना है साथ ही जो बच्चे विद्यालय नियमित नही आते उसे भी नियमित विद्यालय आना है | विदित हो कि इसके पूर्व भी प्रति वर्ष शाला विकास समिति द्वारा विद्यालय के बच्चो को टाई बेल्ट बेग कॉपी पेन स्टेशनरी समान दिया जाता है जिससे कि बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की समस्या न हो औऱ पढ़ाई अच्छे से कर सके | इस अवसर पर गिरधारी पटेल सागर साहू पोखन पटेल प्रधानपाठक कल्याण सिंह ठाकुर शिक्षक भूषण चन्द्राकर उपसरपंच फूलबाई मिरी सावित्री ध्रुव गिरजा मिरी धनेश्वरी मिरी विमला ध्रुव लीला बाई पटेल फगनी पटेल चंदरमति पटेल तारिणी साहू देवकी निषाद गीता निषाद एवं शाला विकास समिति के सदस्य उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लुकेश ध्रुव ने किया |
फोटो