शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ)
:–एन एस यू आई सूरजपुर ने डी. ए. व्ही बिश्रामपुर में प्रवेश शुल्क में भारी बढ़ोतरी की शिकायत करते हुवे फीस में कमी करने के लिए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है एन एस यू आई प्रदेश महासचिव सरफराज खान ने बताया कि बीते कई दशकों से डी. ए. व्ही क्षेत्र का प्रतिष्ठित विद्यालय रहा है यहाँ से पढ़कर सैकड़ो छात्र अपने जीवन मे बड़े बड़े दायित्वों का निर्वाहन कर रहे है,जिससे क्षेत्र के ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों को इस संस्था में पढ़ाना चाहते है परंतु वर्तमान समय मे संस्था द्वारा लगातार प्रवेश शुल्क में अनियमित रूप से वृद्धि कर प्रवेश शुल्क लगभग 43000 रुपये पहुचा दिया गया है जिससे मध्यमवर्गीय परिवार ओर गरीब परिवार अब अपने बच्चों डी. ए. व्ही में प्रवेश करवाने में असमर्थ हो रहे है ऐसे में वर्तमान समय मे संस्था अपनी मंशा साफ दिखा रही है कि अब अच्छी शिक्षा पर सिर्फ अमीरो का अधिकार है
गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार का नही,सरफराज खान ने बताया कि हमारी जानकारी के अनुसार पंडोपारा डी. ए. व्ही की प्रवेश शुल्क लगभग 12000 रुपये, तिलशिवा डी. ए. व्ही 27000 रुपये,भटगांव डी. ए. व्ही 12500 रुपये,फिर बिश्रामपुर में अनियमित रूप से 43000 रुपये जैसी भारी रकम वसूलने का कारण क्या है ऐसी क्या सुविधाये अतिरिक्त रूप से यहाँ दी जा रही है , एस. ई.सी.एल हमेशा से क्षेत्र के लोगो के लिए जनहितैषी कार्य करता रहा है और क्षेत्र की जनता एस. ई.सी.एल की योजनाओं का लाभ पाती रही है परतुं वर्तमान समय मे सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता अच्छी शिक्षा है जो बढ़ती फीस के कारण लगातार क्षेत्र के मध्यमवर्गीय परिवार से दूर जा रही है ।जिसपर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन. एस. यू.आई ) की तरफ से विन्रमता पूर्वक आग्रह किया गया है कि क्षेत्र के छात्रों के भविष्य से संबंधित इस विकराल समस्या समाधान कर फीस में कमी की जाए ताकि क्षेत्र की माध्यम वर्गिय व गरीब परिवार भी अपने बच्चों को आपके संस्था में पढ़ा सके। ज्ञापन देने वालो में विधानसभा अध्यक्ष अज्जू अंसारी व जिला महासचिव संजीव कुमार उपस्थित थे।