सभी के सहयोग से परिवार की तरह हुआ महसूस- स्टेनो..सेवानिवृत्ति पर दी गई स्टेनो को भावभीनी विदाई
शहडोल 31 जुलाई 2024- सेवा और समर्पण के प्रतिमूर्ति हैं स्टेनो दुर्गा शंकर श्रीवास्तव जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरे ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभाया है। श्री दुर्गा शंकर श्रीवास्तव सभी कार्यों में पारंगत हैं और आज इनका सेवानिवृत्ति का दिन है, मन थोड़ा भारी है परंतु शासन के बनाए गए नियमों का पालन करना भी हमारा परम दायित्व है। श्री श्रीवास्तव कर्मठ एवं योग्य तथा कार्य के प्रति समर्पित होने वाले अधिकारी थे। मेरे कार्यकाल में अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी तथा पूरे मन के साथ किया है। उक्त उद्बोधन आज कलेक्टर श्री तरुण भटनागर ने स्टेनो श्री दुर्गा शंकर श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त समारोह में दिए।
इस दौरान सेवानिवृत्त स्टेनो श्री दुर्गा शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ऐसा सहयोग मिला जैसे परिवार में मिलती है, मुझे यहां आकर परिवार की तरह महसूस हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग के अपने दायित्वों का सफल निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर कार्यालय शहडोल में मैंने वर्ष 2016 से सेवाएं दी। उन्होंने कहा कि कलेक्टर कार्यालय मेरे लिए किसी मंदिर से कम नहीं था, विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मेरे कार्यकाल में मुझे अच्छा सहयोग प्रदान किया, जिससे मैंने पूरे आत्मविश्वास तथा मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन कर पाया। उन्होंने अपने शासकीय दायित्व का निर्वहन करते समय कुछ पलों को याद भी किया। उन्होंने कहा कि दायित्वों का निर्वहन करते समय मेरे अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बहुत सहयोग प्रदान किया इसके लिए मैं सभी का बहुत आभारी हूं।
सेवानिवृत्त स्टेनो श्री दुर्गा शंकर श्रीवास्तव को कलेक्टर श्री तरुण भटनागर ने शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन, महा प्रबंधक उद्योग श्री आर. एस. डावर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एंटोनियो एक्का सहित अन्य अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पांडे ने किया।