महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महासमुंद एवं छात्र नेताओं द्वारा महाप्रभु वल्लभाचार्य पी.जी कॉलेज में हो रहे प्रवेश में छात्रों से भेदभाव के चलते कॉलेज प्रशासन से निराश होकर छात्रों ने कॉलेज का घेराव किया एवं कॉलेज के द्वार पर ताला जड़ दिया। अभाविप के नगर मंत्री लवेश साहु ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कॉलेज में विभिन्न विषयों में प्रवेश होता है एवं मेरिट सूचि के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। तत्पश्चात अगर फिर भी सीट रिक्त रह गई तो ओपन काउंसलिंग के द्वारा छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। जिसमे भी मेरिट के अनुसार ही छात्रों को प्रवेश दिया जाता है आरक्षण के साथ। जिसके बाद अभाविप के जिला संयोजक ललित साहु ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी इसी पद्धति से प्रवेश लिया जा रहा था। परंतु सूचना के आधार पर कुछ छात्रों के साथ वहां प्राणिशास्त्र विभाग में प्रवेश के दौरान दुर्व्यवहार हुआ। उनको सीटे भर गई करके वहां से भगा दिया गया जिसके बाद जो वहां पर छात्र छात्राएं बैठे हुए थे वो वहां से चले गए बाद में संज्ञान में आया की ज्यादा अंक प्राप्त छात्रों को प्रवेश ना देकर कम अंक प्राप्त 3 छात्रों को वही विभाग में प्रवेश दे दिया गया । जो की साफ-साफ दिखाई पड़ा की मेहनत करके ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के साथ भेदभाव हुआ। एवं विभाग में जाकर बात करने पर विभागाध्यक्ष ने बातो को घुमान शुरु कर दिया जिससे छात्र क्रोधित हो गए। फिर उसी प्रकार वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष ने भी नियमता जो छात्र इसी वर्ष स्नातक किया हो उसको पहली प्राथमिकता दि जाति है। प्रवेश में ओपन काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान पर वहां भी जो एक या दो वर्ष गैप वाले कुछ छात्र थे उनको भी प्रवेश दिया गया और जो छात्र इसी वर्ष स्नातक पास होकर स्नातकोत्तर में प्रवेश लेना चाह रहे थे उनके साथ अनदेखी हुई। जिसके बाद अभाविप के पूर्व नगर मंत्री रह चुके कुम्भज चंद्राकर एवं छात्र नेता हर्ष साहु, निहाल चंद्राकर ने बताया कि ऐसा भेदभाव विभागाध्यक्षों द्वारा प्रति वर्ष देखने को मिलता है प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ त्रुटी किसी ना किसी विभाग से सामने आती है । अब वह उनसे किस प्रकार होता है वो वही बता सकते है। जिसके बाद सभी छात्रों ने दोनों विभागाध्यक्षों से मिलकर बात की पर बातो को घूमने एवं दोषारोपण के अलावा किसी ने कोई उत्तर नही दिया। जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने कॉलेज के द्वार पर ताला जड़ कर वही बैठ कर अपना विरोध प्रदर्शन व्यक्त किया । जिसके बाद प्राचार्य महोदय से मिलकर दोनो विभागाध्यक्षों की शिकायत की गई और जो भी विषय था वो उनके समक्ष रखा गया एवं ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसके बाद प्राचार्य महोदय ने कड़ा निर्देश देकर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने का आश्वाशन छात्रों को दिया । ज्ञापन सौंपते मोहित तिवारी,अश्वंत भोई, मन्नू शर्मा, योगेश,नन्द साहू,वासु चंद्राकर,गुलशन साहू,माधव साहू आदि छात्र नेता उपस्थित रहे ।
फोटो