अनूपपुर 01 अगस्त 2024
जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिना केसिंग खुले बोरवेल तथा कुओं, बावड़ियों को सर्वे किया जाकर फर्शी-गर्डर/सीमेन्ट कांक्रीट से उन्हें पाटने/बंद की कार्यवाही हेतु राज्य शासन द्वारा दिशानिर्देश जारी किए गए थे। जिसके पालन में की गई कार्यवाही के संबंध में अपर कलेक्टर श्री अमन वैष्णव ने जिले के सभी एसडीएम, जनपद सीईओ तथा नगरीय क्षेत्र के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को तीन दिवस के भीतर इस आशय का प्रमाण पत्र कि उनके क्षेत्रांतर्गत कोई भी बिना केसिंग खुले बोरवेल तथा कुआं, बावड़ियां खुले नही हैं तथा सभी को पाटने की कार्यवाही की जा चुकी है, उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।