ट्रैक सीजी/दिनेश नथानी भानुप्रतापपुर में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व मंत्री के नाम से किया खराब संड़कों का नाम
भाजपा शासन में सड़कों की हालत बद से बदतर – वाधवानी
भाजपा के शासनकाल में सड़कों की हालत बद से बद्तर हो गई हैं ग्रामीण व शहर की अधिकांश सड़कें बदहाल होने से लोग बुरी तरह से परेशान हैं। ऐसा प्रतीत होता है सड़क में गड्ढे नहीं गड्डो में सड़क हैं रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है
परंतु शासन प्रशासन की ओर से सुध लेने वाला कोई भी नहीं
जिसके विरोध स्वरूप आज युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व पार्षद पंकज राज वाधवानी के के नेतृत्व में कांग्रेस के द्वारा खराब सड़कों में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया सड़क के गड्ढे में बेशरम के पौधे लगाकर भारी नारे बाजी के साथ कांकेर रोड़ का नाम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मार्ग व अंतागढ़ रोड़ का नाम उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा मार्ग व दिल्ली रोड़ का नाम अरूण साव मार्ग व मानपुर रोड़ का नाम वो पी चौधरी मार्ग के नाम से नामकरण किया गया ताकि शासन और प्रशासन की नींद जागे और सड़क की स्थिति को सुधारने का कार्य करें ।
प्रदेश सचिव पंकज राज वाधवानी ने कहा कि भाजपा के संरक्षण में अधिकारी व ठेकेदार घटिया निर्माण कर रहे हैं पर इन्हें बोलने वाला कोई नहीं 6 महीने में ही विष्णु देव सरकार की हवा निकल चुकी है प्रशासन पर कंट्रोल खो चुके हैं और लगातार भ्रष्टाचार के नए आयाम गड रहे हैं
पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नवनीत ठाकुर ने कहा कि -आमजन के साथ भाजपा के नेता हो या बड़े अधिकारी प्रतिदिन इन्हीं सड़कों से गुजर रहे हैं परंतु किसी भी प्रकार की कार्यवाही या सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण करने हेतु ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं पूर्व शासन में सड़कों के नाम पर घड़ी आदि आंसू बहाने वाले भाजपाई नेता व अधिकारी भ्रष्टाचार में अब भागीदार बन गए हैं इसी वजह से अब इन्हें खराब सड़के नहीं दिख रही हैं ।
जिला महासचिव अजय पंजवानी ने कहा की
भानुप्रतापपुर से कांकेर, अंतागढ़, मानपुर व दिल्ली राजहरा की सड़के बन कर पुरी भी नहीं हुई हैं और उखाड़ने लगी है भाजपा शासन में ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के मकसद एवं कमीशन खोरी के चलते घटिया सड़कों का निर्माण हो रहा है जिसका युवा कांग्रेस पूर्ण रूप से विरोध करती हैअभी तो मात्र इन सड़कों में बेशर्म के पौधे लगाकर वह सड़कों का नामकरण मंत्रियों के नाम से कर के खराब सड़कों का ध्यान आकर्षण कराने का प्रयास किया है आगे स्थिति नहीं सुधरी तो पीडब्ल्यूडी ऑफिस का घेराओ किया जाएगा
प्रदर्शन में मुख्य रूप से ब्लांक अध्यक्ष विरेंद्र सिंग ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी, युकां प्रदेश महासचिव, पार्षद पंकज राज वाधवानी , पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कृष्णा टेकाम, पार्षद मनीष योगी, पार्षद नरेंद्र कुलदीप, पार्षद बब्बु मरकाम, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र बेंजामिन, सेवादल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम शुक्ला, वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय धामेचा, विधायक प्रतिनिधि मुकेश चंद्राकर, वरिष्ठ नेता हितेश तिवारी, महिला कांग्रेस सीमा सेनगुप्ता, बिल्लु योगी, पुर्व एल्डरमैनफुरकान अहमद, पूर्व परिषद सुरेश पंचवानी, युवा तुर्क तुलाराम साहु, विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नवनीत ठाकुर, जिला महासचिव अजय पंजवानी,नरेश जयसवाल,उमंग जैन, श्याम लाल छींके,शुभम ठाकुर,रवी दुग्गा,संजु नेताम,रिजवान कुरैशी, कृष्णा ऊईके,विजय कुमेटी,खिलेश मंडावी आदि युवा कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।