उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चंदखुरी में सहायक शिक्षकों का द्वितीय चरण में पाँच दिवसीय अंग्रेज़ी स्पोकन प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
प्रशिक्षण का उद्देश्य
प्राथमिक स्तर में बच्चों को छोटी छोटी गतिविधियों द्वारा अंग्रेज़ी में बोलना सिखाया जाएगा।
मास्टर ट्रेनर डॉक्टर बी के दास , सिंधु अनिल कुमार , अल्पना अग्रवाल ने बताया कि इस ट्रेनिग में 60 शिक्षको को अंग्रेजी बोलना सिखाया जा रहा है । जिसमे विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण ले रहे है ।विकास खंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव ने शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा की अंग्रेजी अंतराष्ट्रीय भाषा है जिसे बोलनाऔर पढ़ना हर बच्चे को आना चाहिए। , बीआरसी श्रावण सिन्हा ने आज विश्व में अंग्रेजी की आवश्यकता और महत्ता को बताए । हर जगह अंग्रेज़ी भाषा महत्व को बताया ।प्रशिक्षण में सहायक शिक्षक सुब्बा नायडू , मिलेश्वर देशमुख ,प्रहलाद सिन्हा , विरेंद्र साहू, रमेश नैताम , पुप्पा साहू , मंजू मंडावी , रोशनी चंद्राकर , भारती साहू , मंजू वर्मा शामिल है।