बागबाहरा ट्रैक सीजी
कोमाखान समीपस्थ ग्राम नर्रा के शासकीय बालक/ कन्या प्राथमिक शाला नर्रा में शिक्षा सप्ताह के छठवें दिवस छायादार व फलदार पौधे का वृक्षारोपण किया गया।साथ ही साथ विद्यालय के सफल संचालन हेतु बालसभा का गठन कर सपथ ग्रहण कराया गया। बालिका वर्ग से पोमेश्वरी प्रधानमंत्री व बालक वर्ग से गौतम प्रधान मंत्री मनोनीत किए गए। इसी प्रकार दोनों वर्ग से शिक्षा मंत्री कुन्ती व मुकेश, स्वास्थ्य मंत्री रेशमा व परेश, खेल मंत्री हिमानी व वेदराम, सांस्कृतिक मंत्री भूमिका व तामेश,सुरक्षा मंत्री पूजा व अहिल, बागवानी पूनम व खोमन, स्वच्छता व जल विभाग कोनिका व प्रेमशंकर, अनुशासन ज्योति व त्रमेश, खोया – पाया विभाग मुस्कान व सत्यम। इसी प्रकार कक्षा के सफल संचालन हेतु सभी कक्षाओं के लिए कक्षा नायक व उप कक्षा नायक का मनोनयन कर दायित्वबोध करवाकर शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रावण कुमार ठाकुर प्रधान पाठक बालक,डिगम लाल साहू प्रधान पाठक कन्या श्रीमती कुन्ती दीवान सहायक शिक्षिका मनीष कुमार यादव सहायक शिक्षक सभी छात्र छात्राओं एवं विद्यालय परिवार का विशेष योगदान रहा।
फोटो