सक्ती/जैजैपुर/ट्रैक सीजी।
छत्तीसगढ़ के समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्रों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल में जाने की तैयारी कर रहे हैं।
समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है, जो 29 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा।
इस दौरान संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांगें पूरी न होने पर 5 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।
धरना प्रदर्शन के दौरान संघ ने निम्नलिखित मांगे रखी हैं:
1.वेतन में 27% वृद्धि कर 23350 रुपये वेतन सुनिश्चित किया जाए।बोनस, भत्ता, भविष्य निधि लागू की जाए और पिछले 7 माह का बकाया वेतन दिया जाए।
2.सभी कर्मचारियों को किसी निश्चित विभाग में सम्मिलित कर नियमितीकरण किया जाए।
ऑपरेटरों ने अपनी दो सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होने पर 5 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की सूचना दी है।