राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुजरात के पुलिस महानिरीक्षक वीरेंद्रसिंह यादव गांधीनगर रेंज गांधीनगर और पुलिस अधीक्षक विजय पटेल साबरकांठा ने जिले में अपहरण के मामले में आरोपियों और पीड़िता का पता लगाने के निर्देश दिए हैं, जिसके आधार पर नाओ ने पीओ एस ई एम डी गढ़वी और बीट प्रभारी को निर्देश दिए हैं डी-स्टाफ के लोगों ने आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम बनाई।
ईडर पुलिस स्टेशन ए.पार्ट गु.रजि.नं.11209020240248/2024 ई.पी.को के आधार पे मनुभाई उर्फे मनोज पुत्र गोविंदभाई रवाभाई परमार (ठाकोर) पर धारा-363, 366 आदि के तहत अपराध का आरोप लगाया गया। उम्र 24 रेह बडोली, चामुदानगर ता-इडर जी- साबरकांठा वाला ने बडोली स्थान से पीड़िता का अपहरण कर लिया और मानव स्रोतों और तकनीकी स्रोतों की मदद से आरोपी और पीड़िता की तलाश जारी रही, नंबर पर संपर्क किया गया और वर्तमान मोबाइल नंबर प्राप्त किया गया इस तथ्य के आधार पर कि आरोपी समख्यारी रेलवे स्टेशन के पास एसबीआई बैंक के बगल में रहता है और स्थान के आधार पर, उसने तुरंत ईडर पोलीस स्टेशन सेपी एस आई एम डी गढ़वी ग एवं एच.सी.ओ. हिरणसिंह जगतसिंह बी.नं. 354 एवं पीओ कल्पेशभाई गोविंदभाई बी.नं. 104 को नाओ भेजा गया, आरोपी एवं पीड़िता को ढूंढकर ईडर पुलिस थाने लाया गया, कानूनी कार्रवाई की गई है। इस प्रकार ईडर पुलिस ने पांच महीने से छुपे आरोपी को पकड़ने और पीड़िता का पता लगाने में सफलता हासिल की है.