दुर्ग (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
गेल इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा छत्तीसगढ़ में लगभग 400 किलोमीटर गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है, जिसमें दुर्ग संसदीय क्षेत्र व अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के 21 ग्राम पंचायतों के लगभग 881 किसान इस पाइपलाइन से प्रभावित हुए हैं।
उक्त प्रकरण में कंपनी द्वारा मनमानी व तानाशाही व्यवहार किसानों के ऊपर किया जा रहा है, बिना पंचनामा व बिना कोई नोटिस व बिना सहमति लिए व किसानों को बिना सूचना दिए व बिना मुआवजा राशि दिए ,कंपनी द्वारा अपनी बड़ी-बड़ी मशीनों से किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को रौंदते हुए पाइपलाइन बिछाने के काम कर रही है।
लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रभावित किसानों द्वारा पूर्व व वर्तमान नवनिर्वाचित सांसद विजय बघेल जी से मुलाकात की थी। चुनाव के मद्देनजर तत्काल मामले की संज्ञा लेते हुए कंपनी का काम खुद सांसद विजय बघेल बंद करवाया था। व कंपनी सांसद विजय बघेल की बात मानते हुए तत्काल काम बंद कर दिया था। चुनाव संपन्न हो चुका है पुनः विजय बघेल दुर्ग लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद बन चुके हैं, व कंपनी पुनः पूरे जोर-शोर से पाइपलाइन बिछाने का काम चालू कर दिया है,
सांसद विजय बघेल जी अपने लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी जी की विभिन्न गारंटीयो की बात करते हुए दुर्ग संसदीय क्षेत्र के जनता से वोट करने की अपील की थी, वह जनता ने उन्हें पूर्ण आशीर्वाद देते हुए दुर्ग लोकसभा का सांसद निर्वाचित किया।
अब उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है, कि वह अपने संसदीय कार्य क्षेत्र के गेल इंडिया लिमिटेड कंपनी से प्रभावित किसानों की उचित मांगों को वर्तमान 22 जुलाई से संचालित मानसून सत्र की लोकसभा पटल में रखें। और किसानों को उचित न्याय दिलाने की बात है। और गारंटी को विश्वास में तब्दील करें।