रायपुर (ट्रेक सीजी न्यूज छत्तीसगढ/सतीश पारख)
वीएचपी रायपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार गुजरात के भुज में विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता पर दो मुस्लिम युवकों ने हमला कर दिया, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए। घायल हुआ युवक अपने दोस्त का विवाद सुलझाने पहुँचा था, कि निजाम और इरफान ने उसपर हमला कर दिया। इस हमले में घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक, गुजरात के भुज में सोमवार (22 जुलाई) 2024 को भावेश परमार नाम के विहिप कार्यकर्ता के साथ ‘सर तन से जुदा’ की कोशिश हुई। भावेश परमार भुज में मुंद्रा रोड पर रहते हैं और बजरंग टी हाउस नाम की चाय की दुकान चलाते हैं।
इस मामले में भुज-बी डिवीजन पुलिस ने मामला दर्ज कर निजाम मुगल और इरफान बलूच को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 109, 115(2), 296(बी), 351(2), 61(2)(बी) और धारा 135(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिए हैं।