महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के मौके पर कारगिल युद्ध में शामिल सैनिकों का सम्मान किया गया ।इस अवसर पर महासमुंद जिले के भूतपूर्व सैनिक श्री आरपी साहू ,श्री के एल सोनी, श्री कनक राम निषाद , श्री नंदकिशोर सिंह, शिव पुरुषोत्तम दास, सिन्हा , श्री प्रदीप चंद्राकर श्री लक्ष्मी चंद्र घृतलहरें अपने वक्तव्य से युवाओं में जोश का संचार किया। श्री के एल सोनी ने अपने वक्तव्य में कारगिल युद्ध के दौरान कैसे दुर्गम क्षेत्र में भारतीय सेना मैं अपने बुलंद हौसले और पराक्रम का परिचय देते हुए 16000 फिट की ऊंचाई पर विजय प्राप्त की
भारत सरकार के ऑपरेशन विजय नाम से 2,00,000 सैनिकों को कारगिल क्षेत्र मे भेजा। यह युद्ध आधिकारिक रूप से 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ। इस युद्ध के दौरान 527 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया और 1400 के करीब घायल हुए थे।यह युद्ध 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ।
पूर्व सैनिक श्री प्रदीप कुमार चंद्राकर ने कहा कारगिल युद्ध की जब भी चर्चा होगी तब कैप्टन विक्रम बत्रा का नाम बहुत ही गर्व के साथ लिया जायेगा जिन्होंने चोटिल होने के बावजूद अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए पॉइंट 4875 कब्जा किया. उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सम्मान परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया. लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे,राइफलमैन संजय कुमार (13 जेएके राइफल्स),सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर (मानद लेफ्टिनेंट) योगेंद्र सिंह यादव को, जिनकी उम्र केवल 19 वर्ष थी के साथ कहीं और वीर जवानों ने अपने हौसले से भारतीय सेवा का लोहा पूरे विश्व में बनवाया। समस्त अधिकारियों का सम्मान एवं स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शील भद्र कुमार मैं पुष्प गाके एवं मोमेंटो से किया साथी अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि हम सब अपने परिवार के साथ चैन से सोते हैं क्योंकि भारतीय सेना बॉर्डर पर हमारी सरजमीन की रक्षा अपने प्राणों से भी बढ़कर करती है जिसके लिए हम सभी और आने वाली पीढ़ियां उनके इस बलिदान के लिए नतमस्तक रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग के अतिथि प्राध्यापक श्री गुप्तेश नामदेव ने किया एवं आभार प्रदर्शन यूथ रेड क्रॉस अधिकारी डॉक्टर श्वेतलाना नागल ने प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता सुश्री सृजल साहू एवं समीक्षा ने मेडल पूर्व सैनिक संघ अधिकारीयो के हाथों से पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री ओम प्रकाश पटेल श्री मनोज कुमार शर्मा श्री जगदीश खटकड़ श्री खगेश्वर नौरंगे,सुश्री वंदना यादव श्रीमती कविता गहीर, श्री ओमकार साहू एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
फोटो