कृष्णा क़ृषि केंद्र संचालक के दोनों भतीजे को पखांजूर पोलिस ने लिए रिमांड पर —–
तनुज सरकार।
पखांजूर —– पखांजूर क्षेत्र मे स्थानीय व्यापारी द्वारा नियमों का उल्लंघ कर बाहरी राज्य से नकली पोटाश खाद मनवाकर क्षेत्रीय किसानो को ठगने के एक बड़े मामले का खुलासा के पिछले कुछ अंको मे लगातार उजागर होता रहा है जिन खबरों का असर ए हुआ की विभाग को मुस्टेदी से कारवाही तेज करना पड़ा और जप्त खाद का सैंपल रायपुर फॉरेंसिक लैब मे भिजवा दिया गया जिसका जांच रिपोर्ट आज जिला और स्थानीय क़ृषि अधिकारिओ के सामने है जिस रिपोर्ट के आधार पर खाद विक्रेता कृष्णा क़ृषि केंद्र के संचालक के दोनों भतीजे जो राजस्थान से नकली पोटास खाद बेचने के लिए मनवाये थे उनको पखांजूर पोलिस ने गत रविवार रात को थाने मे पूछताछ के लिए रिमांड पे ले रखा है और आगे की कारवाही कर रहे है,
क्या है जांच रिपोर्ट मे और क्या हो सकती है कार्यवाही —— क़ृषि एसडीओ श्री नेताम जी ने बातचीत के दौरान जानकारी दी है की नकली खाद के संदेह मे जो गाड़ी थाने के सुपुर्द है उसमे जो खाद का नमूना रायपुर फॉरेंसिक लैब मे भेजा गया था वो फेल हो गया है ( सीधे शब्दो मे नकली साबित हुआ है ) जिसमे गाड़ी चालक, गाड़ी संचालक और खाद बिक्रेता पे शक्त कारवाही हो सकती है गाड़ी राजसत भी हो सकता है, पखांजूर एसआई श्री साहू जो इस मामले की जांच कर रहे है उनका कहना है की जांच रिपोर्ट के आधार पर गाड़ी और गाड़ी संचालक तथा ब्यापारी पर सख्त कारवाही होंगी कल तक जांच की पूरी पक्रिया पूर्ण हो जायेगा और कारवाही शुरू हो जायेगी,,
पखांजूर क्षेत्र मे और भी राजनांदगाव के प्राइवेट कम्पनिया भी बेच रही है नमक युक्त पोटास जिसकी होनी चाहिए जांच अनिवार्य रूप से आवश्यक हो गया है जो लगातार नकली होने के संदेह पे है
आज भी जहा नकली खाद की गाड़ी जो पकड़ी गई है उसमें भारत सरकार के फर्टिलाइजर बैग में नकली मिलावटी खाद भर कर आज राजस्थान से आई गाड़ी में बिना किसी डिवाइस आईडी के बिना किसी बिल के पाए जाने के बाद भी उसपे कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है बिना बिल का होना कही न कही संदेह जनक बात है जहा कही न कही क्षेत्रीय अधिकारियों पे संदेह बना हुआ है क्षेत्र में ऐसे घटनाओं को अंजाम देना बिना किसी बड़े चैन व्यवस्था के होना असंभव है । राजस्थान से आई गाड़ी में न ही केवल नकली खाद प्राप्त हुआ साथ ही उसी गाड़ी में सरकारी बैगों में नकली मिलावटी खाद भर कर आम जनता की आखों में धूल फेका जा रहा है ।

बैरागी कृषि केंद्र संचालक दीपंकर बैरागी द्वारा के यहां राजस्थान से आई गाड़ी में इंडियन पोटाश लिमिटेड जिसे लोग आई पी एल के नाम से जानते है उसमें संदेह वाली वस्तु पाए जाने पर उनके द्वारा देवनाथ कृषि केंद्र की बात कही गई कही नहीं आज पूरे परलकोट में ज्यादातर नकली खाद होने की आशंका है जिसमे पखांजूर के खाद्य अधिकारी की नजर नहीं जा रही जहा डिवाइस के साथ भी स्टॉक का मिला डेली रूटीन में नहीं लाया जा रहा है ऐसे में कही न कही लापरवाह और निरंकुश शासन की ओर ईसरा करती पूरी हवा लग रही है ।

पखांजूर बांदे क्षेत्र मे आईपीएल के नकली खाद और कविता फर्टीलैंज़ार जैसे कंपनी से खाद की बहुत तादाद से हो रही है जिसका पिछले वर्ष तक ओ फार्म मे जुडा हुआ नहीं था इसी वर्ष इन निजी कंपनियों ने अपने को ओ फार्म मे शामिल किए है जो की अब भी खाद के गुणवत्ता के आधार पर सेंदेह के घेरे मे शामिल है जिसका बार बार अनुरोध करने पर भी स्थानीय कृषि बिस्तार अधिकारी द्यारा सेम्पल जांच के लिए नहीं भेजा जा रहा है जिससे उनका भी सेंदेह के घेरे मे आना लाजमी हो गया है क़ृषि बिस्तार अधिकारी मनोज सरकार से फोन पे संपर्क किए जाने पे उन्होंने फोन रिसीव नहीं किए और कोइ जानकारी उपलब्ध नहीं कराये जिससे क्षेत्र मे हो रहे किसानो के प्रति अन्याय को वे नज़रअंदाज़ करने के दिशा मे कार्य कर रहे है और कविता फर्टीलैंज़ार और आईपीएल जैसे लोकल खाद को क्षेत्र मे बिक्रय करवा रहे है जिससे क्षेत्र के किसानो को क्षती पहुंच रही है किसानो की माने तो जब नकली खाद का व्यापार पखांजूर क्षेत्र मे बार बार अनेको बार साबित हो चूका है तो इन दोनों खाद का सैंपल का जांच होना चाहिए।