सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं निजी स्कूलों में छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश एवं निर्देश के अनुरूप शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके प्रथम दिवस के लिए निर्धारित विषय “टीएलएम दिवस” अंतर्गत विकासखंड सरायपाली के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी में आयोजन बृहद रूप में किया गया।
इस आयोजन के औचक निरीक्षण में शिक्षा विभाग के राज्य कार्यालय से उपस्थित अधिकारी गण में सहायक संचालक समग्र शिक्षा रायपुर डॉ. एम. सुधीश, एपीसी पेडागॉजी आर. चापेकर तथा जिला परियोजना कार्यालय महासमुंद से एपीसी पेडागॉजी सम्पा बोस, सरायपाली के विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी एवं बीआरसीसी सतीश स्वरुप पटेल ने शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल (किसड़ी) पहुंचकर इसका निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीएलएम मेला, खिलौना काॅर्नर, सीडबाॅल निर्माण, जादुई पिटारा, बिग बुक, गणित काॅर्नर, अंग्रेजी काॅर्नर एवं प्रिंट रिच वातावरण को देखकर बहुत प्रसन्न हुए साथ ही भूरी-भूरी प्रशंसा की। इन सभी शैक्षिक गतिविधियों में माताओं एवं पालक गण की उपस्थिति और सक्रिय सहभागिता रही।
संचालक महोदय ने पालकों से शैक्षिक स्तर के बारे में विस्तृत चर्चा की, उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के तहत आमूल- चूल परिवर्तन के साथ-साथ बच्चों को गतिविधियों एवं खेल-खिलौनों से जोड़कर शिक्षण को प्रभावशाली बनाकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का लक्ष्य रखा गया है। जिस पर रणनीति बनाकर कार्य करने की कार्ययोजना तैयार की गयी है। इस सप्ताह भर की समस्त कार्य-योजनाओं में बालवाड़ी से लेकर हायर सेकण्डरी तक के शिक्षक समय-सारणी अनुसार कार्य करने के लिए कमर-कसकर तैयार हैं और बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
इस विशेष अवसर पर ग्रामीण माताओं एवं पालकों की उपस्थिति एवं सक्रिय सहभागिता ने इसकी सफलता को प्रतिपादित किया। शैक्षणिक गतिविधियों में सामाजिक सहभागिता अतिआवश्यक भी है। तभी यह आयोजन फलीभूत होगा। विकासखंड के सभी विद्यालयों में गुरु पूर्णिमा उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल में राज्य से आए अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, तिलक चंदन एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक शाला प्रधान पाठक क्रांति सतपथी, शांति भूषण भोई, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक अंजू पटेल, एंजलिना नंद, योगेश साहू, विराट भोई, उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप एवं शैलेंद्र नायक ने दी।
फोटो