शहडोल 23 जुलाई 2024- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद, कलेक्टर श्री तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. लाल के निर्देशन में जिले में संचालित अवैध क्लीनिको के विरुद्ध सतत रूप से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज डी.एच.ओ. डॉ. राजेष मिश्रा द्वारा संभागीय मुख्यालय शहडोल के पुरानी बस्ती में अवैध रूप से संचालित संजीवनी क्लीनिक तथा केयर पैथालॉजी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जांच में पाया गया कि उक्त क्लीनिक बिना लाइसेंस व बिना चिकित्सक के संचालित हो रही थी जिसे मौके पर ही डीएचओ एवं रूजोपचार टीम द्वारा सिलिंग की कार्यवाही की गई।
संचालित अवैध क्लीनिको को डी.एच.ओ. ने किया सील
Previous Articleकोयला के अवैध उत्खनन रोकने 30 गढ्ढों को किया गया बंद
Next Article जनसुनवाई में 55 आवेदन पत्रों में की गई सुनवाई
Related Posts
Add A Comment