दुर्ग (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख ) स्थानीय सब्जी बाजार में सब्जियों की कीमतों में हाल ही में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। जनता ने इस वृद्धि के चलते परेशानी जताई है। बाजार में अभी टमाटर 80,कुंदरु 40,बरबट्टी 80,गोभी80-100,करेला 40-60,ग्वारफली 80,लौकी 30,मिर्ची 80,धनिया 200, गलका 40,मूली 40,भाटा 40,आलू पहाड़ी- प्याज 50-50,गोल आलू 40,पत्तागोभी40-60 ढेंस 100, खीरा30-40 रु मिल रहा है।
बढ़ी कीमत से रोजमर्रा की जीवन यापन में कठिनाइयाँ आ रही हैं। वे सरकार से इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देने की मांग कर रहे हैं। कोल्ड स्टोरेज की बड़ी श्रृंखला तैयार होने के बावजूद किमतो में नियंत्रण क्यों नही रखा जा पा रहा है।
हालांकि इस वृद्धि के पीछे कई कारण हैं । जैसे मौसमी परिवर्तन, परिवहन लागतों में वृद्धि, उपज की कमी आदि। नागरिकों का कहना है कि हर साल बारिश के दिनों में सब्जियों की कीमत बढ़ जाती है। पर अक्सर कृत्रिम अभाव भी पैदा किया जाता है। सस्ती सब्जियां उपलब्ध हो सकें, इसके लिया ठोस उपाय जरूरी है।
आगामी दिनों में सब्जी की कीमतों में कमी की संभावना कम है। जब तक नई उपज नहीं आ जाती लोगों की यह समस्या बनी रहेगी।