बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
भाजपा मण्डल बागबाहरा (शहर) विस्तृत कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुवे आने वाले समय मे होने वाले स्थानीय निकाय व पंचायत चुनावों को लेकर मंत्रणा की गयी। कार्यक्रम की शुरुवात भारतमाता, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं दीनदयाल उपाध्याय व अटल बिहारी वाजपेयी के तैलचित्र का विधिवत तिलकवन्दन तथा वरिष्ठजनों के करकमलों से दीप प्रज्वलित कर हुई तत्पश्चात मण्डल उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर ध्रुव के अगुवाई में राष्ट्रगीत व वरिष्ठ कार्यकर्ता, पत्रकार व पूर्व एल्डरमैन बागबाहरा सुरेश नरेडिया की अगुवाई राष्ट्रगान का सामूहिक गान कर भारतमाता के जयघोष करते हुए राष्ट्र के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के सन्दर्भ में जानकारी साझा करते हुए मण्डल मीडिया प्रभारी तुलसी यादव ने बताया कि प्रस्तावना भाषण में मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू ने बैठक के मुख्यबिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए संक्षिप्त में अपना उद्बोधन देते हुवे उपस्थित जनों को संगठन द्वारा निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों में तन, मन , धन से सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया व आगामी कार्यक्रमों में भी इसी प्रकार आपसी सामन्जस्य व आत्मीयता के साथ अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ते हुए भावी लक्ष्यों की प्राप्ती के लिए संकल्पवान रहने की अपील की।
उद्घाटन भाषण में प्रदेश सदस्य किसानमोर्चा नरेश चन्द्राकर ने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी कि लम्बे समय अन्तराल के बाद लोकसभा चुनाव में खल्लारी विधानसभा से हमें जो हमें जो बढ़त मिली है वह वाक़ई में प्रतीकात्मक रूप से हमारे लिए एक मील के पत्थर के समान ही है। अभिभाषण के क्रम को आगे बढ़ते हुवे खल्लारी विधानसभा समन्वय समिति सहसंयोजक हेमन्त तिवारी ने नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने व लोकसभा चुनाव के विश्लेषण करते हुवे इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि कहा कि वर्तमान में जो वैश्विक राजनीति की स्थिति बनी हुई है पिछले कुछ वर्षों में ऐसी स्थितियों में किसी व्यक्ति या दल का दोबारा सत्ता में आना जहाँ लगभग असम्भव हो जाता है ऐसे में मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा का लगातार तीसरी बार सत्ता में आना व मोदीजी का तीसरी बार पुनः प्रधानमंत्री के पद पर आरूढ़ होना ये हमारे देश की जनता का भाजपा व मोदीजी पर अटूट विश्वास है। स्थानीय निकाय व पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर अपने उद्बोधन में जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू ने कार्यकर्ताओं को सम्बंधित निकायों में होने वाली गतिविधियों से सतर्कता पूर्वक अवगत होने व कहीं भी किसी भी प्रकार से होने वाली अनियमितता व त्रुटिपूर्ण होने वाले कार्यों पर तत्काल संज्ञान लेते हुवे वरिष्ठ जनो से अवगत कराने व सुधार कराने हेतु प्रेरित किया। साथ ही साथ आपने- अपने क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि के रूप में दावेदारी करने की आकांक्षा रखने वाले कार्यकर्ताओं से अभी से अपने क्षेत्र में जनसंपर्क में जुट जाने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष आदिवासी समाज भीखम ठाकुर ने माननीय राष्ट्रपतिजी के अभिभाषण का संक्षिप्त वचन किया व मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू ने आगामी कार्यक्रमो की योजना बतायी। बैठक की प्राथमिकताओं के पश्चात मण्डल महामंत्री सत्यनारायण (सत्तू) ताण्डी के द्वारा शोक प्रस्तावना दी गई जिसमें गतदिनों दिवंगत हुए भाजपा जनों, कार्यकर्ताओं व उनके परिजनों के आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुवे श्रद्धाञ्जलि दी गयी। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री हरमीत सिंघ बग्गा ने व आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा आबिद खान ने किया। समापन सत्र में जिला कार्यसमिति बैठक में पारित प्रस्ताव के समर्थन हेतु मण्डल अध्यक्ष किसानमोर्चा तुकाराम चन्द्राकर द्वारा अपील किया गया जिसका समर्थन सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का पक्ष लेते हुवे मीडिया प्रभारी तुलसी यादव द्वारा किया गया। बैठक में प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित वरिष्ठ जनों के सानिध्य में शिव साहू, दिनेश चन्द्राकर, देवानन्द शर्मा, संजय मालवे, नरेन्दर बग्गा, नारायण ताण्डी, नीतेश पाण्डेय, नरेन्द्र ठाकुर, राधेलाल साहू, रमन वर्मा, भावेश पुरोहित, सोहन साहू, अशोक दीप, दिनेश विशाल, नवाब अली, डेविड साहू, गजेन्द्र साहू, जगन्नाथ ध्रुव, शेखर चन्द्राकर, कार्तिक पटेल, अशोक ध्रुव, जनक नायक, लालाराम, रामेश्वर साहू, अंजोर सिंग, कुलेश देवांगन, मोगेश चन्द्राकर, सिकन्दर सोनवानी, लोकेश साहू, दुर्गाप्रसाद वस्त्रकार, मुकेश ठाकुर, मोहन सोनवानी, वीरू, दिलीप, दिलेश्वर यादव, मोहित चन्द्राकर, सिकन्दर सोनवानी, नंदू सोनी सहित मण्डल में निवासरत संगठन के विभिन्न स्तरों के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
फोटो