10 दिवसों स्थिति को सुधारें अन्यथा होगी कार्यवाही
हर गांव में कराएं बी-1 का वााचन
शहडोल 20 जुलाई 2024- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने आज अनूपुपर जिले के जैतहरी तहसील में तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के राजस्व न्यालालयों के निरीक्षण के दौरान राजस्व प्रकरणों के निराकरण में उदासीनता बरतने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित राजस्व प्रकरणों के निराकरण से जुड़े सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है तथा कमिश्नर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वे 10 दिनों के अंदर राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति में सुधार लाएं अन्यथा मै कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करूंगा। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि राजस्व महा अभियान 31 अगस्त तक चलेगा इस अभियान में सभी राजस्व अधिकारी मैदानी अमले के साथ मिलकर राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि सभी राजस्व अधिकारी गांवों में जाकर लोंगो की उपस्थिति में सार्वजनिक स्थलों में बी-1 का वाचन कराएं तथा प्राथमिकता के साथ बटंवारा, फौती नामांतरण, नक्शा तरमीम, अभिलेख दुरूस्तीकरण, ईकेवाईसी रजिस्टेशन के कार्यांे का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित कराएं।