उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख )
नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे प्रदेश सचिव गिरीश साहू के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल जिलाशिक्षाधिकारी दुर्ग से मुलाक़ात कर स्कूलों मे एनजीओ जे बढ़ती दखल को समाप्त करने की मांग को प्रमुखता से रखते हुए तर्क दिया की एनजीओ के दखल के कारण शिक्षकों को पढ़ाई से ज्यादा ऑनलाइन कार्य, ऑफलाइन कार्य व प्रशिक्षण मे समय देना पड़ता है जिससे स्कूलों मे शिक्षकों को विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम अनुसार पढ़ाने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है वही शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यो मे व्यस्त करने से भी विद्यार्थियों के पढ़ाई व्यवस्था मे बाधा पहुंचती है इसलिए शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखे जाने की मांग भी प्रमुखता रखा साथ ही प्रधान पाठक पदोन्नति की काउंसलिंग जल्दी कर 100% दिव्यांग शिक्षकों को सड़क किनारे आसपास के स्कूलो मे पदस्थ करने की मांग किया है प्रतिनिधिमंडल मे प्रदेश सचिव गिरीश साहू,जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,ब्लॉक अध्यक्ष धमधा,दुर्ग दिलीप देशमुख,मनीष साहू,दीपक साहू,संजय मानिकपुरी,राकेश धनकर,गजेंद्र यादव,विजय शंकर डहरिया,संजय चंद्राकर, छ्गन गेड्रे आदि शामिल थे
ज्ञात हो की शिक्षकों का लगातार प्रशिक्षण एनजीओ द्वारा अपने पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाने के लिए शिक्षकों को बार बार बोलना विभिन्न प्रकार के गतिविधि ,किये गये गतिविधियों के आनलाइन जानकारी जिससे शासन द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार बच्चो की पढ़ाई नही हो पाता बच्चे कन्फ्यूज रहते है की पढ़ना क्या है साथ शिक्षकों को विभिन्न गैर शैक्षणिक कार्यो मे झोंक दिया जाता है जैसे साक्षरता सर्वे,जाति प्रमाण पत्र,छात्रवृत्ति को आफलाइन व आनलाइन कार्य करना समय समय पर आवश्यकतानुसार अन्य विभागों का कार्य इस कारण शिक्षक पढ़ाने के बजाय ऑफलाइन और आनलाइन कार्य अपने मोबाईल के माध्यम से करने मजबूर रहते है जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई में ना सिर्फ व्यवधान होता है अपितु उनके सामने कोर्स को लेकर भी असमंजस की स्थिति बन जाती है जिसे देखते हुवे यह मांग की गई है ।