संवाददाता नवीन जांगड़े।
जब आवेदक जांच अधिकारी से पूछने गया तब भड़क कर बोले जहां जाना है जा सकते चाहे कलेक्टर के पास जा सकते हो।
आपको बता दे कि राजेश लहरे, पंच वार्ड नं.-03. ग्राम पंचायत रसौटा
जनपद पंचायत पामगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत रसौटा सचिव गजानंद साहू सरपंच सुष्मा साहू द्वारा विगत 06 माह से कोई भी प्रकार का ग्राम सभा का बैठक नहीं किया गया है एवं एवं फर्जी तरीके से पंचों का हस्ताक्षर कर मछली एवं बाजार का ठेका की राशि आहरण किया गया है। सरपंच पति का हस्तक्षेप हर कार्य में किया जाता है. वर्ष 2022 से 2024 तक का कोई गुप्त रूप से मछली एवं बाजार का ठेका का कोई भी प्रकार का हिसाब नहीं दिया जाता है किसी प्रकार का राशि नहीं दिखाया जाता है। मूलभूत, 15 वित्त पूछने पर भी सरपंच पति के द्वारा अपशब्द का उपयोग किया जाता है तथा धमकी दिया जाता है।
मूलभूत में भी निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन पंचों को किसी प्रकार की जानकारी नहीं है न ही सचिव व सरपंच द्वारा बताया जाता है। अतः उक्त आवेदक की जांच करने हेतु निम्नानुसार जांच समिति गठित किया जाता है, जांच समिति द्वारा आवेदक के आवेदन पर बिन्दुवार शिकायतकर्ता के समक्ष जांच कर जांच प्रतिवेदन 07 दिवस के पूर्व मयअभिमत के साथ इस कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि प्रतिवेदन समय-सीमा में कलेक्टर जांजगीर-चांपा की ओर प्रेषित की जा सके। क्रमांक 1 शिकायत जांचकर्ता अधिकारी का नाम एवं पदनाम
पी.एस. पटेल सहा.आ.ले.परी.करा. अधिकारी वीणा बारले मत्स्य निरीक्षक शिकायत जांच में धारित पद 3 प्रभारी सहायक कार्यालय का
जनपद पंचायत पामगढ़ को जांच टीम गठित किया गया है ।
आज दिनांक 15 /07/2024 आवेदक जनपद पंचायत पामगढ़ के जांच अधिकारी से मिलने गए तभी जनपद सी ई ओ पामगढ़ के समक्ष पी एस पटेल के द्वारा भड़क कर शब्द कलेक्टर के पास जाओ चाहे सीएम के पास जाओ कहने की बात कही गई है ।