आखिर क्यों ?? ठेकेदार करोड़ों की सड़क नवनिर्माण कार्य कि जानकारियों से वंचित रख रहा है क्षेत्रवासियों को।
सुरजपुर/विश्रामपुर:– एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र में सड़क एनएच 43 छत्तीसगढ़ ढाबा से लेकर गायत्री खदान परियोजना मोड़ तक लगभग 22 किमी.सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जो कि 21 करोड़ रुपए कि लागत कि स्वीकृति हुई है जहां एसईसीएल कंपनी व लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा सड़क का नव निर्माण कार्य कराया जा रहा है जानकारी के मुताबिक किसी भी नवनिर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले कार्य स्थल में सूचना पटल लगाया जाता है, लेकिन एसईसीएल कंपनी व ठेकेदार द्वारा यहां निर्माण कार्य से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है इससे लोगों को सड़क के लागत की जानकारी नहीं मिल पा रही है। वहीं एसईसीएल कंपनी व विभाग के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
आखिर क्यों ? ठेकेदार करोड़ों की सड़क नवनिर्माण कार्य कि जानकारियों से वंचित रख रहा है क्षेत्रवासियों को
आखिर क्यों एसईसीएल कंपनी के अधिकारी व ठेकेदार नव निर्माण कार्यों में मनमानी कर सके इस वजह से क्षेत्र वासियों को वंचित रख रहे है जानकारियों से क्या कोई भी कार्य प्रारंभ करने से पहले वहां पर कार्य का नाम, सड़क की लंबाई, प्रशासनिक स्वीकृति राशि, अनुबंधक का नाम, अनुबंध क्रमांक, दर, कार्य प्रारंभ एवं कार्य पूर्ण होने की तारीख, उपअभियंता का नाम एवं मोबाइल नंबर, कार्यपालन अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारी का नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी प्रदर्शित करना जरूरी नहीं समझते एसईसीएल के अधिकारी व ठेकेदार जिससे लोगों में निर्माण कार्य में पारर्दर्शिता बनी रहे और लोग गड़बडी की शिकायत संबंधित अधिकारी से कर सकें मगर यहां तकनीकी विवरण का कोई भी सूचना पटल नहीं लगाया गया है क्यों ?
क्षेत्र वासियों को सड़क नवनिर्माण की कुछ भी नहीं है जानकारी क्यों ?
ग्रामीण कामता प्रताप सिंह ने बताया की 20 वर्षों से लगातार संघर्ष करने के बाद एसईसीएल कंपनी ने हमारी कुछ मांगों को पूरी करने का निर्णय लिया है जिसमें यहां सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसकी संबंधित जानकारी लोगों को होनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं है सड़क निर्माण कार्य के बारे में ग्रामीणों को पता ही नहीं कौन से विभाग का है , कितनी लागत राशि से सड़क बन रही है और कहां से कहां तक सड़क बनना है इस संबंध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व ग्रामिणों को कुछ पता ही नहीं कितने की लागत का सड़क निर्माण हो रहा है क्षेत्र वासियों का हक़ है कि उनके क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्य कि जानकारी होनी चाहिए।