जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड बनाए जाए शत प्रतिशत- कलेक्टर
कलेक्टर ने की समयावधि पत्रों की समीक्षा…..शहडोल
15 जुलाई 2024- कलेक्टर श्री तरूण भटनागर की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में संचालित ऑगनवाड़ी केंद्रों और विद्यालय जो खराब स्थिति में है वहां बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों को न बैठाया जाए यह सुनिश्चित करें। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों व ऑगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें तथा जर्जर स्थिति वाले स्कूलों एवं ऑगनवाड़ी केंद्रों को चिन्हित कर मरम्मत के कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में राजस्व सेवा अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों नामातंरण, बंटवारा, सीमाकंन जैसे अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ कराए जाए । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर आगामी 17 जुलाई को मोहर्रम का पर्व जिले में सौहार्दपूर्ण परम्परा के अनुरूप सदभावना, शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को सम्पन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर निर्धारित रूट के अनुसार ही ताजिया का जुलूस निकाला जाए।कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में डी और सी-ग्रेड में आने वाले विभागों को ग्रेडिंग में सुधार करने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी दिनों में ग्रेडिंग में सुधार कराए। कलेक्टर ने सीमाकंन, नामांतरण व राजस्व के अन्य प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान राजस्व प्रकरणों का निराकरण कराने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ कराएं।
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग, नगरीय निकाय, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों में सीएम हेल्पलाइन, न्यायालय के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी लंबित प्रकरणों का निराकरण कराकर ग्रेंडिंग सुधार करें।
कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरण कोई भी अनअटैंडट न रहे यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि ई-केवाईसी, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड पात्र लोंगो के शत-प्रतिशत बनवाने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिम्मेदारी के साथ कार्य कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे, श्रीमती अमृता गर्ग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।