थाना वाइज ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही/एक मुश्त बिना किसी राजनीतिक दबाव के कार्यवाही करने की तैयारी
ऐसे लोगों के अवैध निर्माण तोड़ने सहित बड़ी कार्यवाही की तैयारी में साय सरकार
दुर्ग (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख ) दुर्ग एवम रायपुर जिले में हिस्ट्रीशीटरो के अवैध निर्माण पर जिस तरह प्रशासन ने कड़ी कारवाई की है, उस लिहाज से जनता में उम्मीद जागी है कि छत्तीसगढ़ में गुंडे बदमाशो का राज नही चलने वाला है। कथित बाहुबलियों का वर्चस्व तोड़ने पहले मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी से लेकर डॉक्टर रमन सिंह, भूपेश बघेल का बाद अब विष्णुदेव साय सरकार लगातार अभियान चला रही हैं। इसी कड़ी में बलात्कार,अपहरण,हत्या,हत्या का प्रयास जैसे संगीन मामलों में संलिप्त कुछ पर दुर्ग व रायपुर जिले में कार्यवाही के बाद साय सरकार ने खनन माफिया,पशु तस्कर, जुंवा, सट्टा, अवेध शराब,गांजा,नशीले प्रदार्थ बेचने वाले सहित असामाजिक कार्यों में संलिप्त लोगों पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी कर रही है इस हेतु सरकार थाना वाइज पूरी सूची तैयार कर एक मुश्त कार्यवाही करते हुवे ऐसे तत्वों की संपत्ति और अवैध कब्जों पर भी पूरी सूची तैयार कर कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है । भीतर से खबर है की सूची तैयार होने के बाद सरकार इस पर अंदरूनी तैयारी कर अचानक छापामार कार्यवाही करेगी ताकि अवैध कार्यों में संलिप्त ऐसे लोग किसी राजनीतिक रसूख के बल पर किसी तरह का दबाव ना बना सके।
आम जनता का कहना है कि कई रसूखदार लोग पुलिस से बचकर कई सालो से जुआ, सट्टा, शराब गांजा का नशा का व्यापार करते आ रहे है। किंतु पुलिस में अनेकों का रिकॉर्ड न होने से ये बच जाते है। इनकी भी तह तक खोज खबर ली जा रही है ताकि कार्यवाही सुनिश्चित कर समाज में शांत प्रिय माहौल बनाया जा सके और आमजन का पुलिस व प्रशासन पर विश्वास बढ़े तथा पूरी निडरता के साथ आमजन अपनी तकलीफ इस विश्वास के साथ पुलिस और प्रशासन के सामने रख सके की उन्हे सौ प्रतिशत न्याय मिलेगा।
मालूम हो कि प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण करने वाले अपराधियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों को गिरफ्तार करने और कानूनी कार्रवाई करने के लिए प्रयास लगातार जारी है। स्थानीय जनता को अपराधियों के बारे में सूचित करने और पुलिस को सहायता प्रदान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। तकनीकी सुधारों के माध्यम से अपराध को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, जैसे सीसीटीवी कैमरे और डिजिटल सुरक्षा उपकरणों का उपयोग भी किया जा रहा है ।
इन प्रयासों के माध्यम से छत्तीसगढ़ में अपराध को रोकने की कोशिश की जा रही है। निश्चित ही सरकार और प्रशासन अपनी इस मंशा को पूरी ईमानदारी के साथ यदि धरातल पर उतारता है तो समाज के बीच एक अच्छा और विश्वास पूर्ण संदेश जाएगा।