पांच साल मे नहीं बदली आज भी गाँव की तस्वीर
मुलभुत सुविधा के लिए आज भी तरस रहे ग्रामवासी
ट्रैक सीजी न्यूज़ (मुंगेली)
पथरिया – विकास कार्यों के लिए शासन द्वारा ग्राम पंचायतो को लाखो रूपये की स्वीकृति दी जाति है जिससे ग्राम पंचायत के लोगो को सभी मुलभुत सुविधा मिला सके।
लेकिन उस राशि का उपयोग ग्राम पंचायत के सरपंच एंव सचिव अपनी जेब भरने मे लगा रहा है।
मामला जनपद पंचायत पथरिया के ग्राम पढ़ियाईन का है जहाँ ग्रामीण मुलभुत सुविधा नहीं मिलने के कारण सरपंच सचिव पर विभिन्न विषयो को लेकर लगाए आरोप
।
मुरुम पटाई के नाम से लाखो रूपये डकार लिए सचिव सरपच,
ग्रामवासियो ने कहा की कुछ माह पहले वार्ड 09 सतनाम भवन के पास समतलीकरण करने के नाम से पंचायत द्वारा मुरुम डाला गया जिसमे पंचायत द्वारा 2 लाख रूपये आहरण कर लिए। वही ग्राम के पंच प्रतिनिधि ने कहा की मुरुम समतलिकरण के समय मेरे द्वारा 100 ट्रिप का टोकन दिया गया था एंव कुछ मुरुम ट्राली गाँव के इधर उधर डाला गया था। जहाँ कूल 120 ट्रिप मुरुम पंचायत द्वारा डाला गया।
इसी तरह प्राथमिक शाला मे समतलिकारण के नाम से 1.50 लाख रूपये निकाल लिया गया है वही स्कुल मे लगभग 50 ट्रिप ट्रेकटर मे मुरुम डाला गया है
मजे की बात यह है की इन सब मे जनपद इंजिनियर कुछ पैसे कमाने के चक्कर मे बिना जांच एंव कार्य स्थल निरिक्षण के बिना सत्यापन मूल्यांकन आंख बंद कर कर दिया जाता है जिससे उसे उसका कमाई का हिस्सा मिला जाता है।
शासकीय जालीतार का सरपंच कर रहा निजी उपयोग
ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत के नर्सिंरी मे पौधों की सुरक्षा के लिए लगाए गए जाली तार को सरपंच के द्वारा अपने खेत मे लगाकर अपने निजी कार्य मे उपयोग किया जा रहा है। और नर्सिंरी के पौधे को जानवरो के द्वारा क्षतिग्रसत किया जा रहा है।
पेयजल व्यवस्था पर लाखों रुपए खर्च, बूंद बूंद के लिए पानी के लिए तरस रहे ग्रामवासी
वही ग्रामीणों ने बताया कि पेजल को लेकर ग्राम पंचायत में लाखों रुपए हर वर्ष खर्च किए जा रहा हैं परंतु अभी तक पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं हुए है वार्ड के सभी बोर खराब pade हुए है जिसे पंचायत द्वारा ठीक नहीं किया जा रहा। जिसके चलते पास के निजी घरों से या दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है
सचिव ग्राम पंचायत पढ़ियाईन – ईश्वर पाठक
ग्रामीण मेरे पास आकर लिखित शिकायत करे तब मै मामले का निरकारण करूंगा।
सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर ध्रुव – सतनाम भवन के पास 100 ट्रिप टैकटर से मुरुम डाला गया है साथ ही नर्सरी मे लगे तार का उपयोग नहीं होने के कारण निजी उपयोग मे किया जा रहा है