यहां विकास के नाम पर बिना अनुमति सरपंच-सचिव ने काट डाले वर्षों पुराने वृक्ष
ट्रैक सीजी न्यूज़ (मुंगेली)
मुंगेली/पथरिया – ग्राम पंचायत सरपंच ने महज यह कह कर सैकड़ों हरेभरे पेंड़ो की कटाई करा दी है,कि उक्त स्थान पर मनरेगा से गोदी चलाई जायेगी। जबकि इस संबंध में संबंधित ग्राम सचिव ने बताया कि ग्राम में जब भी किसी प्रकार की सामुहिक आयोजन की जाती है उसमें आने वाले खर्च की राशि की व्यवस्था पेंडो को बेंचकर की जाती है। फिलहाल ये जांच का विषय है,ग्राम पंचायतों में इस तरह सैकड़ों हरेभरे पेंड़ो की कटाई किसके कहने पर की जा रही है। मामला अधिकारी के संग्यान में ला दी गई है। अधिकारी की माने तो दोषियों पर कार्यवाही होना तय है।
ये पुरा मामला मुंगेली जिला अंतर्गत जनपद पंचायत पथरिया के ग्राम पंचायत सिलतरा की है। जहाँ कुछ दिन पहले सैकड़ों हरेभरे बबलू के पेंड़ो की कटाई करा दी गई है। ग्रामीणों की माने तो ये कटाई संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा कराई गई है। जबकि ग्राम सचिव के अनुसार ग्राम में बनी समिति द्वारा ग्रामीणों की सहमति से काटवाई गई है। फिलहाल मामला गंभीर है अब देखना होगा कि संबधित अधिकारी उक्त पंचायत प्रतिनिधियों पर किस तरह की कार्यवाही करते हैं।
बी.एल.ठाकुर SDM पथरिया – इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं है,यदि ऐसा हुआ है तो मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।