अवैध कियोस्क सेंटर बना ठगी का गड़।
तनुज सरकार । पखांजूर के मथुरा क्षेत्र में एक बिन नाम का कियोस्क सेंटर अवैध रूप से संचालित होता पाया गया है जिसमे फिनो माइक्रो फाइनेंस की डीलरशीप ली गई है मगर वह स. बी.आई की कियोस्क सेंटर अवैध रूप से संचालित है जिसकी बैंक को कोई जानकारी नहीं है फिनो माइक्रो फाइनेंस के अकाउंट से कई सालो से वो केवल निकासी का कार्य कर रहे है ओर जमा करने के लिए स्वयं का (स. बी.आई) करेंट अकाउंट का इस्तेमाल किया जा रहा है सभी को जानकारी होगी कि 116 के कियोस्क सेंटर द्वारा भी साल भर पहले करोड़ो की ठगी दंपत्ति द्वारा किए जाने का मामला सामने आया था जा अंगूठा लगाकर हितग्राहियों का शेष राशि का पता कर उनके खाते से लिंक ओर सर्वर की समस्या बतलाकर कई बार अंगूठा लगाया जाता था और उनके जाने बगैर उनके खाते से राशि निकासी कर ली जाती थी।
ऐसा ही मामला सामने आया है जहा मथुरा बाजार में गुमनाम रूप से संचालित कियोस्क सेंटर मुकेश सरकार के द्वारा संचालित है जिसमें गांव की ही महिला ने मुकेश को बीस हजार रुपए देरढ़ साल पहले अपने खाते में जमा करने के लिए पांच जनवरी 2023 में दिया था जिसमे से मुकेश ने बस दस हजार ही जमा कर बाकी राशि महिला के खाते में जमा नहीं किया ओर महिला जब भी वह जाती तो उसे खाते की शेष राशि दस हजार रूपये जोड़ कर ही बताया जाता रहा है महिला को ये बात तब पता चली जब उसने अपने खाते से पैसे निकालने के बाद खाते में बीस हजार की जगह बस दस हजार ही थे तब भी क्योस्क सेंटर वाले ने ये कबूल न कर महिला को गुमराह सालो से किए जा रहा है।