न्यायालय द्वारा दिए गए दिनांक 07.06.2024 तक 69511693/– रूपए की धनराशि विवरण के अनुसार 977 कृषकों को नहीं लौटाने पर अधिकारी द्वारा कार्यवाही प्रारंभ
(तनुज सरकार) पखांजूर। पखांजूर मे बहूचर्चित मक्का खरीदी घोटाला जो मैसर्स सुमन ट्रेडर्स द्वारा लगभग 7 करोड़ का मक्का खरीदी कर परलकोट क्षेत्र के किसानो से उधारी मे खरीदकर फरार हो गया था। जिससे क्षेत्र के किसानो की रीढ़ की हड्डी ही टूट सी गई है उस मामले मे अब पुलिस हरकत मे आई है और क्षेत्र मे विभिन्न क्षेत्र से शिकायत सामने आई थी, उन क्षेत्रों के किसानो को निर्धारित दिनांक मे थाना पखांजूर मे बुलबाया जा रहा है जिससे क्षेत्र के किसानो मे उम्मीद की लहर देखने को मिल रहा है, अब आगे देखना पड़ेगा की पुलिस द्वारा लिए जा रहे बयानों से क्या निकर्ष और कारवाही सामने आती है क्षेत्र के किसान जो लम्बे समय से न्याय की गुहार लेकर नेता पत्रकार और पोलिस तक जा जा कर मायूस हो गई थी उनको क्या राहत मिल पाती है देखने वाली बात ये है कि सरकार उनके भूमि जो कि पी वी 46 मार्ग पर है क्या उसे भी कुड़की के लिए शामिल करती है या नहीं ,क्योंकि न्यायालय से उस संपत्ति के विषय में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। क्या आरोपी द्वारा इस भूमि का विक्रय कर किसानो को पैसे न लौटा कर यह से पूरी तरह रफू चक्कर होने की तैयारी की जा रही है पहले भी उनके परिवार को शासन द्वारा पूरी सुरक्षा के साथ क्षेत्र से बाहर करने में सहायता की गई थी। किसानो को उनके हक के पैसे न देकर आरोपी व उनका परिवार कांकेर में खुली आजादी से पीछले कुछ सालो से अपना जीवन व्यतित कर रहे हैं ओर एक तरफ 977 किसानो का परिवार दर दर भटकने को मजबूर है शासन द्वारा इस मामले में इतने दिनों बाद कार्यवाही करना कही न कही ऐसे मामलों को बढ़ाव देता है जिसमे आरोपी बेखौफ होकर फिर से किसी बड़े ठगी की तैयारी कर सकता है ।
किसान नेता ने भाजपा पदाधिकारी पे लगाया पक्षपात का आरोप – किसान संघ के अध्यक्ष और मक्का घोटाला मामले मे लिड कर रहे किसान नेता श्री बुद्धूदेव सरकार ने जानकारी दी है की पहले 124 लोगो का ब्यान हुआ था और अधिकांश किसानो का ब्यान छूट गया था हम किसान संगठन से अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक जी से निवेदन कर बच्चे हुए किसानो का ब्यान लेने का आग्रह किए, भाजपा द्वारा इस मामले मे कांग्रेस शासन कल मे साथ देने का वादा किया गया था पिछले सप्ताह विधायक जी ने मुझे 5 बजे विश्रामगृह मे मिलने का समय दिये थे किसानो के साथ मै समयानुसार पहुंचा तो भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मुझे कोंग्रेसी लोगो का यहा कोइ काम नहीं है कह कर रेस्ट हॉउस से भगा दिया गया उनका पक्षपाती व्यवहार किसान हित मे नहीं है