कलेक्टर ने नल जल योजना के प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
अनूपपुर 11 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने नल जल योजना अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जल जीवन मिशन के सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी के साथ लोगों के घरों तक गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को करने वाले ठेकेदारों को कार्य पूर्ण होने के पश्चात् तथा जिला जल मिशन समिति के सदस्यों के द्वारा कार्यों के सत्यापन के बाद ही राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को आधा-अधूरे कार्यों का भुगतान न किया जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत बोर खनन कार्य ग्रामीणों से जल स्त्रोत के संबंध में चर्चा एवं परीक्षण कराकर करें, जिससे जल स्त्रोत की जानकारी मिल सके, क्योंकि स्थानीय निवासियों को पानी के स्त्रोत की बेहतर जानकारी होती है। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना के कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एच.एस. धुर्वे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नल जल योजना के अंतर्गत जो भी कार्य 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें 20 जुलाई तक शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाए। कलेक्टर ने नल जल योजना के अंतर्गत 76 से 85 प्रतिशत के 37 कार्य को 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार 51 से 75 प्रतिशत के 52 कार्य, 26 से 50 प्रतिशत के 34 कार्य को तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करने की निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने नल जल योजना के अंतर्गत 0 से 25 प्रतिशत के भौतिक प्रगति वाली नल जल योजना के 39 कार्यों की समीक्षा कर जानकारी प्राप्त की। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि ग्राम लहसुना में बोरवेल से साफ एवं स्वच्छ पानी नहीं आने के कारण वहां वैकल्पिक व्यवस्था बनाया जा रहा है, इस कारण से कार्य पूर्ण नहीं हुआ। इसी प्रकार ग्राम मौहरी में ग्रामीणों द्वारा नल जल योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्य पर आपत्ति जताते हुए नल जल योजना का लाभ लेने से इन्कार किया जा रहा है, जिस पर कलेक्टर ने ग्राम मौहरी के ग्राम सभा से लिखित प्रतिवेदन लेने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार अधिकारियों ने कलेक्टर को जानकारी दी कि लगभग 15 ग्रामों में जल स्त्रोत की समस्या के कारण नल जल कार्य अधूरा है। जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने एक वर्ष से अधिक अवधि में अनुबंधित नल जल योजना की अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नल जल योजना के अंतर्गत पोर्टल में योजना की स्थिति का परीक्षण कर जानकारी अपडेट करें, जिससे नल जल योजना के पोर्टल पर नल जल योजना की वास्तविक वस्तुस्थिति की जानकारी स्पष्ट रूप से प्राप्त हो सके। बैठक में कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री से नल जल योजना में आने वाले समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। कार्यपालन यंत्री ने कलेक्टर को राजस्व, विद्युत विभाग एवं वन विभाग से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए नल जल योजना का कार्य पूर्ण करें तथा संबंधित विभागों से जो भी समस्याएं आ रही है, उन समस्याओं के संबंध में समय सीमा की बैठक में अवगत कराएं, जिसे तत्काल निराकरण किया जा सके।
बैठक में कलेक्टर ने नल जल योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के वार्षिक लक्ष्य के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिस पर अधिकारियों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि वर्ष 2024-25 में योजना के अंतर्गत 25292 का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें से अभी तक 5059 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर नल जल योजना के कार्य पूर्ण कराए जांए, जिससे लोगों को जल्द से जल्द योजना का लाभ मिल सके।