पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिथौरा ( अंग्रेजी माध्यम ) के बाल केबिनेट का गठन किया गया ।
विद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों ने मतदान के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्रियों का चयन किया । इस दौरान सभी विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे ।
मतदान प्रक्रिया में शिक्षिका श्रीमती गुरप्रीत कौर नामदेव मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा श्रीमती पुष्पलता चौधरी सहायक निर्वाचन अधिकारी की भूमिका में रहे। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान शिक्षक श्री पुष्पकांत साहू एवं श्री वेदेश्वर जोशी का विशेष सहयोग रहा ।सभी चयनित बाल केबिनेट के विद्यार्थियों को बधाई देते हुए प्रधान पाठक श्री नरेश कुमार नायक जी के द्वारा प्रजातंत्र के महत्व को बताते हुए , पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया गया।चुनाव प्रक्रिया के दौरान विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती कमलजीत जोसेफ , श्रीमती मनमीत कौर खनूजा एवं श्रीमती दुलारिन पांडे उपस्थित रहीं। अंत में सभी चयनित बच्चों को प्रधान पाठक ने संबंधित विभाग का बैच पहना कर, गुलाल लगाकर स्वागत किया एवं शपथ दिलाई।
बाल केबिनेट में क्रमश: निम्न छात्र – छात्रों का चयन हुआ –
कु. डिंपल डडसेना कक्षा 8वीं प्रधानमन्त्री ( शाला नायिका ) कु. वैष्णवी प्रजापति कक्षा 7वीं उप – प्रधानमंत्री , धैर्य देवांगन कक्षा 8वीं शिक्षामंत्री , कु. अंबिका सिन्हा कक्षा 7वीं अनुशासन एवं सुरक्षामंत्री, सुशांत पटेल कक्षा 7वीं वित्तमंत्री, कु. गायत्री साहू कक्षा 8वीं उद्योग मंत्री, कु. योगिता यादव कक्षा 8वीं खेलमंत्री,कुशांक गौतम कक्षा 7वीं पर्यावरण मंत्री पर्यावरण मंत्री , कु. दर्शिता सिन्हा कक्षा 7वीं स्वच्छता मंत्री, नूतन निषाद कक्षा 8वीं महिला एवं बालविकास मंत्री, कु. युसिका पटेल कक्षा 8वीं संस्कृति मंत्री, आयुष घोष कक्षा 7वीं स्कॉउट लीडर, कु. रमा ध्रुव कक्षा 8वीं गाइड लीडर, कु. मनीषा ठाकुर 8वीं रेडक्रॉस लीडर ,कु. हेमलता ठाकुर 8वीं SPC लीडर,आदि पाण्डेय 8वीं कक्षा नायक, कु. मीनाक्षी यादव कक्षा 8वीं उप कक्षा नायिका, मोक्ष सोनी कक्षा 7वीं कक्षा नायक, कु. मेहेर बानो कक्षा 7वीं उप कक्षनायक,लक्ष्य गौतम कक्षा 6वीं कक्षा नायक
, कु. मीनाक्षी पटेल कक्षा 6वीं उप कक्षनायिका का गठन किया गया।
फोटो