ट्रैक सीजी ब्यूरो बीजापुर
आज शालेय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष योगेश वासम, प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के अध्यक्ष अरिगेल तिरुपति, छत्तीसगढ़ प्रदेश नियमित सर्व शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र बर्मन एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश नियमित सर्व शिक्षक फेडरेशन के संभाग अध्यक्ष मनोज सूर्यवंशी सभी ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष विकासखंड भोपालपटनम के शिक्षकों की समस्याओं को अवगत कराया ।
जिसमें सर्वप्रथम जीपीएफ पासबुक को अपडेट करने के लिए सभी कर्मचारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश एवं विशेषज्ञों से प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए निवेदन किया गया।
जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने सहमति देते हुए आदेश एक-दो दिन में जारी करने की बात कही।
इसके पश्चात सभी कर्मचारियों का अधिकांश जुलाई में वेतन वृद्धि जोड़ा जाता है इस वेतन वृद्धि के जोड़ने के पश्चात नए वेतन के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता जोड़कर देने के लिए निवेदन किया गया जिसे बीईओ ने सभी शाखा लिपिक को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त आयकर की कटौती के बारे में भी चर्चा की गई ।1998 में नियुक्त सभी शिक्षकों का जीपीएफ व सीपीएस कटौती के बारे में स्पष्ट करने के लिए निवेदन किया गया। नए शिक्षक साथियों का लंबित वेतन के संबंध में अवगत कराया गया। जिस पर इनका बिल कंप्लीट हो गया होने एवं
कल कोषालय भेजने की चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त कुछ शिक्षक साथियों का एरियर भी लंबित है यह भी तत्परता से करने के लिए सर ने लिपिक को निर्देशित किया। प्रतिमाह होने वाले वेतन में विलंब ना हो इसके लिए निर्देश भी लिपिक को दे दिया गया है। इस प्रकार से तीनों संघ के पहल से विकासखंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम से सकारात्मक चर्चा हुई। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।