गुजरात के साबरकांठा जिल्ले के ईडर के महिवाड़ा गांव में रोटावेटर में गिरने से 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई
8वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे की मौत पर परिवार में मातम
राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
सेंट 8 में पढ़ने वाला ईडर तालुका के महिवाड़ा गांव का एक 14 वर्षीय लड़का खेत में काम करते समय ट्रैक्टर पर चढ़ते समय फिसल गया और रोटावेटर में गिरने से उसकी मौत हो गई। 14 साल के लड़के की मौत के बाद परिवार तबाह हो गया.
महिवाड़ा गांव के रबारी कोदरभाई के परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा था। उसका नाम क्रिश है, जो 8वीं कक्षा में पढ़ता है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे परिवार अपने खेत में था।
साथ गया जहां मिनी ट्रैक्टर से खेत में काम शुरू हुआ. जब इस बच्चे के स्कूल जाने का समय हुआ तो उसकी मां बच्चे को लेकर स्कूल चली गई, वहीं न जाने क्यों कुछ ही मिनटों में बच्चा वापस खेत में आ गया था जहां रोटावेटर काम कर रहा था. इस बच्चे को क्या पता था कि समय उसे यहां ले आएगा। जैसे ही बच्चा चलते ट्रैक्टर के पीछे चढ़ा, उसका पैर फिसल गया और ट्रैक्टर के रोटावेटर में गिर गया, जिससे शव के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग दौड़कर आए और बच्चे को बाहर निकाला गया। बच्चे की मौत के बाद पूरा सूबा शोक में डूब गया और परिवार तबाह हो गया