तिल्दा नेवरा ट्रैक सीजी न्यूज़ रिपोर्टर शेखर यदु
तिल्दा नेवरा एवं खरोरा (मोहरेंगा जंगल)के भी दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी के द्वारा आज चार माह से वेतन भुगतान और श्रम सम्मान राशि न मिलने पर वन मंत्री का घेराव किया गया जिसमें दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के द्वारा 6 बिंदुओं पर मंत्री जी को ज्ञापन भी दिया गया दैनिक श्रमिकों ने बताया कि पिछले चार माह से वेतन भुगतान न होने पर दैनिक श्रमिकों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई है वे ना तो अपने बच्चों को स्कूल में भर्ती करवा पा रहे हैं ना ही अपने लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पा रहे हैं श्रमिकों को भूखे मरने की स्थिति आ गई है श्रमिकों के द्वारा बताया गया कि वह डीएफओ के पास लगातार कई बार अपना आवेदन प्रस्तुत कर चुके हैं उसके बाद भी कोई हल न निकलने पर कर्मचारियों ने आज मंत्री कार्यालय का घेराव किया । श्रमिको ने वन मंत्री के जाने तक उनके गेट के सामने डटे रहे। मुख्य वन संरक्षक के आश्वासन के बाद घेराव को स्थगित किया गया । वन विभाग के जिन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के कंधे पर वन विभाग प्रमुख जिम्मेदारियां रहती है कि एक छोटे से पौधे को वृक्ष के रूप में विकसित करने का कार्य विभाग में कार्य रख दैनिक वेतन भोगी का ही रहता है वह दैनिक वेतन भोगी आज दर-दर की ठोकर खाने को मजबूत है जो कर्मचारी अपने जीवन का 15 से 20 साल वन विभाग में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्य करके बिता चुके हैं आज अचानक उन्हें कार्य से पृथक किया जाता है तो वह कहां जाएंगे ऐसे अनेकों समस्या के साथ छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के द्वारा एकदिवसी धरना प्रदर्शन एवं घेराव किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा , जिला अध्यक्ष अरविंद वर्मा ,जिला सचिव अजय गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष सनत भतपहरी ,ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, धर्मेंद्र साहू ,घनश्याम जांगड़े , सुनील बंजारे ,चंद्रशेखर यदु ,कपूर चंद , भावेश तिवारी , चंदन चेलक , दुष्यंत चौहान , छोटेलाल , धन्नु यदु , खेलावन साहू आदि उपस्थित रहे