ट्रैक सीजी ब्यूरो बीजापुर
बीजापुर जिले के भोपालपटनम
भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक योजना हर घर नल जल योजना है।देश,प्रदेश,गॉव-मोहाल्ला-कस्बा में अंतिम व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ मिले यही संकल्प ले कर पं.दीनदयाल के सपने को साकार कर रहे हैं।लेकिन बीजापुर ज़िले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने इस योजना को आपने चहेते ठेकेदारो को निर्माण का कार्य देकर भ्रष्टाचार की चरम पार कर दिया।नल जल योजना को दुधारू गाय बना कर आपनी तिजौरी भर रहे।ज्ञात हो कि ग्राम-पंचायत गुन्लापेठा के आश्रित गॉव गेर्रागुडा में पानी की समस्या के चलते असमय ही बुढ़ापे का शिकार हो रहे हैं कई लोगों को गम्भीर फ्लोराइड युक्त पानी पीने से हड्डियों की बीमारी से झुकाकर चलते है।वहीं ग्राम-पंचायत गोटाईगुडा के लोहारपार वार्ड में किडनी की बीमारी से मौत भी हुई है।गुणवत्ता हीन पाइप लाइन दिये जिससे कई जगह पाइप फट कर पानी व्यर्थ बह रहा है और फटे हुए पाइप से बाहरी दूषित पानी पीने को मजबूर हैं जनता।पूरे ज़िले विभाग की लापरवाही के कारण जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो रही है ।पीएचई विभाग की घोर लापरवाही के चलते जनता बून्द-बून्द को तरस रहे है ।नल से पानी आये या न आये कमीशन का खेल तो चलता रहेगा । जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र गुल्लापेठा रंजीता तामड़ी ने लोक स्वस्थ यांत्रिक विभाग में पानी की समस्या को अवगत कराया