उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) जगन्नाथ यात्रा के शुभ अवसर पर महा प्रभु जगन्नाथ स्वामी से विश्व के कल्याण के लिए और आम जन मानस की खुशहाली के लिए बैकुंठ धाम मंदिर नेवई में जाकर वृक्षारोपण कर खुशहाली की कामना की ।इस अवसर पर विजय साहू वेलनेस सेंटर उतई के संचालक एवं सीनियर वेलनेस कोच सोना विजय साहू और वेलनेस कोच डामन निर्मलकर और उनके वेलनेस के सदस्य भी साथ शामिल हुवे।
वी एस वेलनेस सेंटर उतई के साथियों ने जगन्नाथ यात्रा दिवस पर बैकुंठ धाम मंदिर नेवई में किया वृक्षारोपण
Related Posts
Add A Comment