दैनिक टैक सीजी न्यूज़ ब्लॉक रिपोर्टर भैयाथान राजेश गुप्ता
सलका
भारत सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय क्षेत्रीय निदेशालय मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ के रासेयो क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती एवं राज्य एन एस एस अधिकारी डॉ नीता बाजपेयी के निर्देशन, कार्यक्रम समन्वयक डॉ एस एन पाण्डेय एवं जिला संगठक प्रो सी बी मिश्र के मार्गदर्शन, प्राचार्य कन्नीलाल पैंकरा के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना सलका द्वारा ” एक पेड़ मां के नाम थीम पर ग्राम कोटेया में वन महोत्सव सप्ताह के समापन पर दिनांक 07/07/ 24 को वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी ने बताया कि प्रति वर्ष 01 जुलाई से 07 जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह के रूप में मनाया जाता है जिसके तहत रासेयो इकाई द्वारा अधिक से अधिक पौधा रोपण करने एवं उनका संरक्षण करने पर विशेष ध्यान दिया जाता है।पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु बरसात में वृक्षारोपण करना ही अच्छा होता है। विद्यालय की छात्राओं द्वारा इस दौरान अपने घर के आस -पास छायादार, फलदार एवं फूल वाले पौधे रोपित कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। वन महोत्सव सप्ताह के समापन पर छात्राओं ने एक पेड़ मां के नाम थीम पर कोटेया शिव मंदिर के पीछे बाउंड्री वॉल के अंदर नीम,जामुन, अमरूद , आंवला एवं फूल के बारह पौधे एवं माध्यमिक विद्यालय कोटेया के परिसर में दो नीम के पेड़ लगाकर ट्री गार्ड से सुरक्षित किया। पौधे की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड शा कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सलका के शिक्षक श्री निरंजन प्रसाद गुप्ता जी द्वारा प्रदान किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय कोटेया के शिक्षक श्री बृजेन्द्र भारती, श्री राघवेन्द्र कुशवाहा,वरिष्ठ स्वयं सेविका एवं रासेयो राज्य स्तरीय उत्कृष्ट स्वयं सेविका सम्मान प्राप्त छात्रा रितु देवांगन तथा सीमा विश्वकर्मा, अनीता राजवाड़े, मीना राजवाड़े, संध्या यादव,आयुषी यादव, प्रेम कुमारी राजवाड़े,रिंकी ठाकुर एवं अन्य छात्राएं उपस्थित रहीं।
Next Article जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोज
Related Posts
Add A Comment