LUNDRA विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन, विधायक लुण्ड्रा और सरगुजा सांसद हुए सामिल।
विकाशखंड शिक्षा अधिकारी देव कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और कार्य योजना से वृहद स्तर पर प्रवेश उत्सव का अयोजन किया गया
पत्रकार शैफ फिरदौसी – लुण्ड्रा के सामुदायिक भवन में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में विधायक लुण्ड्रा प्रबोध मिंज ने नवप्रवेशी बच्चों को बधाई दी साथ ही तिलक लगाकर मुँह मीठा कर उनका स्वागत किया गया।
विधायक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवप्रवेशी जो बच्चे हैं उनकी भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी शिक्षको की होती है इस लिए शिक्षकों को पूरी ईमानदारी के साथ बच्चों के भविष्य गढ़ने का कार्य करना चाहिए। अभिभावकों को भी अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेज कर स्कुल की गतिविधियों में ध्यान रखना चाहिए
छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए विधायक लुण्ड्रा प्रबोध मिंज ने कहा कि लुण्ड्रा क्षेत्र में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को विधायक लुण्ड्रा की ओर से क्लास 10th के बच्चो को250000, एवम बारवी कक्षा के बच्चों को टॉप करने पर₹25000 नगद राशि प्रदान करने की बात कही
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज ने की– विकासखंड स्तरीय प्रवेश उत्सव में शामिल हो कर बच्चो का उत्साह वर्धन किया सासंद चिंतामणी महाराज ने कहा की न्यू मजबूत होगा तो पिलर भी मजबूत होगा इसी तरह प्राइमरी के नव प्रवेशी बच्चो को अच्छी शिक्षा दे कर बच्चो का नेव मजबूत करने का काम करे
BEO लुण्ड्रा ने प्रवेश उत्सव को संबोधित करते हुए कहा– की विकाशखंड स्तर पर पीजीटी पहाड़ी कोरवा बच्चों को प्रवेश दिला कर शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जिसमे विशेष रूप से पीजीटी के तहत पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले पात्र बच्चो को शिक्षा से जोड़ने का कार्य लुण्ड्रा विकाशखंड स्तर पर किया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि के रुप में विजय नाथ सिंह पुर्व विधायक लुण्ड्रा, सरपंच हुलसी बाई सामिल रहीं
कार्यक्रम में एसडीएम नीरज कौशिक, विकाश खंडशिक्षा अधिकारी लुण्ड्रा देव कुमार गुप्ता, सीईओ लुण्ड्रा कृष्णा जयसवाल सीएससी राघव प्रताप, ऋषिकेश तिवारी मुकेश गुप्ता, साजिद खान आनंद राम शाह, द्विजेंद्र यादव सोनू नाग अजीमुल हक, आरिफ खान उजित मानिकपुरी तहसीलदार आईसी यादव नायब तहसीलदार लाकेश्वर सिदार साहित अन्य मौजुद रहे।