ट्रैक सीजी ब्यूरो बीजापुर
विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन स्वर्गीय राजेंद्र पामभोई मिनी स्टेडियम भोपालपटनम में आयोजित किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य रंजीता तामडी ने किया।
इस अवसर पर बच्चों को तिलक लगाकर स्कूल वेंडे वर्राट बस्ता भेंट कर शाला प्रवेश कराया गया। क्षेत्र के शाला त्यागी अप्रवेशी बच्चों को भी इस अवसर पर गिफ्ट भेंट कर शाला प्रवेश कराया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम ने प्रतिवेदन के रूप में विकासखंड के शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा, कलेक्टर जिला बीजापुर के निर्देशन और जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर के मार्गदर्शन में स्कूल वेंडे वर्राट पण्डुम कार्यक्रम एवं निपुण बीजापुर कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है जिससे विकासखंड के 742 शालात्यागी एवं अप्रवेशी बच्चों को शाला से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया। जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद ने अपने वक्तव्य में कहा कि सारे बच्चे मेहनत कर विद्या अध्ययन करें ।
सफलता निश्चित मिलेगी। मेरे माता पिता भी अनपढ़ थे फिर भी उन्होंने मुझे पढ़ा लिखा कर इस मुकाम पर पहुंचाया। सारे अतिथियों ने बच्चों को मेहनत करने प्रेरित किया। इस बार शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों से आए हुए छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्यतः रेजिडेंशियल स्कूल तरलागुड़ा, पूर्व माध्यमिक शाला देपला एवं कन्या आश्रम भद्रकाली के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, SMC के सदस्य, एपीसी श्रीनिवास एटला, बीआरसी यालम शंकर, एबीईओ वेंकटेश्वर, सीएसी अरब खान, समस्त प्राचार्य, संकुल समन्वयक प्रधान अध्यापक, शिक्षक एवं भारी संख्या में बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंडल अध्यक्ष नीलम गणपत उगेद्र सुरेश रवि कुमार बोरे शेख रज्जाक विजार खान अनिश सुनील गुरला गिरजा शंकर गोटा गणपत रिंकी परस्ते भाजपा महिला मोर्चा से