कांग्रेस पार्षद दल का पहला धरना प्रदर्शन कमरे व कुर्सी के लिये,जनसमस्याओं से कांग्रेस को कोई सरोकार नहीं
दो-दो नेताप्रतिपक्ष होने के बाद भी सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम कांग्रेस
दिनेश के.जी. जगदलपुर, ट्रैक सीजी न्यूज़। कांग्रेस को याद रखना चाहिये कि नगर निगम में अब उनकी सत्ता नहीं है। कांग्रेस के दो-दो नेताप्रतिपक्ष और कांग्रेसी पार्षद निगम कार्यालय की चौखट में बैठकर कमरा व कुर्सी देने की मांग कर हल्ला मचा रहे हैं। ऐसा करके कांग्रेस व उनके कांग्रेसी पार्षद अपनी जग हसाई स्वयं करा रहे हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी व निगम राजस्व विभाग सभापति आलोक अवस्थी ने कहा कि नगर निगम में कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में है, जिन्हें जनता सहित शहर से जुड़ी समस्याओं के लिये मुखर होना चाहिये लेकिन कांग्रेस पार्षद दल अभी भी कमरे व कुर्सी के मोह से बाहर नहीं निकल पाया है।
आलोक अवस्थी ने कहा कि नगर निगम में कांग्रेस को जहाँ ईमानदारी से सशक्त विपक्ष की निभानी चाहिये, वहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि कांग्रेस पार्षद दल का पहला धरना व विरोध प्रदर्शन कमरे व कुर्सी पाने के लिये किया जा रहा है। जो कांग्रेस की सोच को दर्शाता है। जिसमें जनसेवा का कोई स्थान नहीं है, सिर्फ सुविधाओं को पाने की मोहमाया ही कांग्रेस के लिये सबकुछ है।
आलोक अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस संगठन को अंदरूनी गुटबाजी से त्रस्त होकर विवशता में नगर निगम में दो-दो नेताप्रतिपक्ष बनाना पडा और कांग्रेस के दोनों नेताप्रतिपक्ष नगर निगम के सामने कमरे व कुर्सी के लिये धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, अच्छा होता कि कांग्रेस के दो-दो नेताप्रतिपक्ष दुगनी शक्ति के साथ शहर की बेहतरी व जनसमस्या दूर करने अपनी समवेत आवाज़ मुखर करते। अच्छे सुझाव, विचार और जन सेवा से जुड़े विषयों को भाजपा ने सदैव प्राथमिकता दी है, उसका स्वागत किया है। इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि कांग्रेस अभी भी सत्तासीन होने के खुमार में डूबी हुई है और विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह नाकाम है।