जिला ब्यूरो चीफ सरगुजा SHAIF FIRDOUSI ट्रैक सीजी न्यूज
थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही आरोपियों के कब्जे से घटना के प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल, 01 नग मोबाइल किया गया जप्त अवैध मादक पदार्थ कुल किमती अनुमानित 30000/- रुपये किया गया बरामद।
🔷 अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध सरगुजा पुलिस का अभियान आगे भी निरंतर रहेगा जारी।
⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले संदेहियो/आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम के दिनांक 03/07/24 कों थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम कों दौरान पेट्रोलिंग नागम बॉसपारा पुलिया के पास एक व्यक्ति मोटरसायकल मे पंडरापाट कैलाश गुफा की ओर से मोटरसायकल मे आता हुआ दिखाई दिया उक्त युवक पुलिस टीम कों देखकर तेजी से मोटरसायकल से मौक़े से भागने लगा ।
⏩ पुलिस टीम द्वारा किसी संदिग्ध गतिविधि होने की आशंका होने पर उक्त संदिग्ध युवकों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, संदेही द्वारा अपना नाम (01) जोधन राम नागेश उम्र 28 वर्ष साकिन नागम थाना लुन्ड्रा का होना बताया, पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध युवक से भागने का कारण एवं युवक द्वारा प्लास्टिक झोला मे रखे सामान के बारे मे पूछताछ करने पर संदिग्ध युवक टालमटोल करने लगा, संदिग्ध युवको के कब्जे मे रखे प्लास्टिक झोला की तलाशी लेने पर कुल 05.187 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती अनुमानित 30000/- रुपये जप्त किया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि उक्त मादक पदार्थ गांजा पत्थलगांव निवासी मो. सद्दाम से खरीदकर तस्करी कर परिवहन करना स्वीकार किया।
⏩ पुलिस टीम द्वारा मामले के अन्य आरोपी अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाईकर्ता मो. सद्दाम की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम (02) मो सददाम उम्र 31 वर्ष साकिन शान्तिनगर पत्थलगांव जिला जशपुर का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर मामले के आरोपी जोधन राम नागेश कों अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाई कर बिक्री करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोटरसायकल एवं 01 नग मोबाइल जप्त किया गया हैं, आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना लुन्ड्रा मे अपराध क्रमांक 180/24 धारा 20 (बी) एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामकरण राजवाड़े,प्रधान आरक्षक सत्यनारायण पाल, आरक्षक दीपक पाण्डेय,हेमंत लकड़ा, निरंजन बड़ा,वीरेंद्र खलखो, शिव खलखो,विनोद केरकेट्टा शामिल रहे।