गौरव चंद्राकर महासमुंद
पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/पिथौरा के वार्ड 8,9,10 मे आँगनबाड़ी केंद्र मे सुपोषण चौपाल मनाया गया एवं गर्भवती माताओं की गोदभराई की गई जिसमे 0 से 06 वर्ष के बच्चो के माता पिता, गर्भवती महिलाएं,स्तनपान वाली माता, कुपोषित अति कुपोषित बच्चो के अभिभावको बुलाया गया था, पोषण आहार व पोषण पेटी के बारे में बताया गया कार्यकर्त्ता पूजा रानी द्वारा स्वच्छता वा मौसमी हरी साग सब्जियाँ व फलो के बारे में बताया गया वार्ड पार्षद राजू सिन्हा द्वारा प्रेरित किया गया बरसात में होने सभी मौसामी चीजों को बच्चो क़ो खिलाने क़ो कहा और इसी बिच महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमलता सागर निषाद द्वारा कहा गया की सभी माताओं को समस्त टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए उसके उपरान्त नियमित रूप से वजन साफ सफाईऊपरी आहार ताकि कुपोषण, शिशु मृत्यु दर संक्रामक रोगों से बचा जा सके इस अवसर पर वार्ड 08 के पार्षद सागर निषाद वार्ड 09 के पार्षद संतोष डडसेना वार्ड 10 के पार्षद राजू सिन्हा महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष हेमलता सागर निषाद एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती डोमन सिन्हा, पूजारानी सलूजा , श्रीमती हेमलता राजपूत आँगनबाड़ी सहायिका प्रमिला निषाद, डिगेश्वरी ध्रुव, सुनीता यादव एवं वार्ड की महिलाएं बच्चे उपस्थित रहे।
फोटो