उतई- (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई दुर्ग का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अमितेश तिवारी व जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व मे जिलाशिक्षाधिकारी दुर्ग से मुलाकात कर व्याख्याता,शिक्षक व सहायक शिक्षकों के पहले पदोन्नति करने के पश्चात जिले मे कार्यरत अतिशेष शिक्षक संवर्ग का युक्तियुक्तकरण के तहत रिक्त पदो वाले संकुल व ब्लॉक के स्कूलो मे करने,सेवा पुस्तिका का संधारण कर ग्रीष्मकालीन व अन्य अवकाश के दिन कार्य करने वाले शिक्षक संवर्ग को अर्जित अवकाश प्रदान करने,पदोन्नत प्राप्त शिक्षक संवर्ग को जुलाई/जनवरी से वार्षिक वेतनवृद्धि प्रदान करने,प्रधान पाठक/शिक्षक संवर्ग का पदोन्नति जल्दी करने,संशोधित शिक्षक संवर्ग को लंबित चार माह का वेतन भुगतान करने,सहित अन्य समस्याओ को प्रमुखता से रखकर चर्चा किया जिस पर जिलाशिक्षाधिकारी महोदय ने नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई दुर्ग के प्रतिनिधिमंडल को आश्वत किया की सभी मांगो पर जल्दी हि सकारात्मक निर्णय लेकर कार्यवाही किया जायेगा जिससे जिले मे कार्यरत शिक्षक संवर्ग की समस्याओ का समाधान हो सके*।
*प्रतिनिधि मंडल मे प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अमितेश तिवारी, राजेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,ब्लॉक अध्यक्ष धमधा संजय शर्मा,विनोद ठाकुर,गजेंद्र यादव,राकेश धनकर,पवन सिंह,मनीष साहू,अनुराग श्रीवास्तव,राजेंद्र साहू,सिद्धार्थ भुवाल ,मनीष साहु, हुनुराम साहु,नरेंद्र साहु शामिल थे।
Related Posts
Add A Comment