ट्रैक सीजी भोपालपटनम ब्लॉक प्रतिनिधि गोविंद दुर्गम
भोपालपटनम-1जुलाई से देश में लागू हो रहे नये कानून को लेकर आज थाना प्रागंण मे एसपी जितेंद यादव के निर्देश में एसडीओपी मयंकरण सिंह व थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने जागरूकता का आयोजन किया जिमसें जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, एसडीएम यशवंत नाग,मंडल अध्यक्ष यालम वेंकट व्यापारी संघ अध्यक्ष जी प्रेम कुमार, समाज प्रमुख,गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं जन सामान्य और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया ।जागरूकता रैली का आयोजन किया गया थाना भोपालपटनम से होते हुए मुख्य मार्ग से तहसील कार्यालय से थाना में रैली का समापन हुआ।
जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने कहा अंग्रेजों के बनाये कानूनों में केंद्र सरकार ने संविधान में संशोधन कर आज से नए कानून लागू किये है इसको अपडेट किया गया है,बहुत से अच्छे प्रवधान है महिलाओं व नाबालिकों पर अत्याचार पर सज़ा में उम्र कैद का भी प्रवधान है अब घर बैठे आप एफआईआर दर्ज करवा सकते है,नए क़ानून का उन्होंने स्वागत किया है।
एसडीएम यशवंत नाग ने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 23 एवं भारतीय साक्ष्य संहिता 23 तीन नए कानूनों के संबंध में बताया नये कानून में महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध के संबंध में नये कानून में विशेष प्रावधान है।
थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने मौजूद सभी लोगो को नए कानून की जानकारी देते हुए बताया कि अब आईपीसी और सीआरपीसी समाप्त हो गया उसकी जहग पर हम भारतीय न्याय संहिता बीएनएस,और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लागू होगी जिसको लेकर हम पूरी तैयारी कर लिए है।अब धोखाधड़ी की धारा 420 के स्थान पर 316 एवं हत्या की धारा 302 के स्थान पर 103 में होगी कार्यवाही।
इस अवसर पर भाजपा मंडल से गिरजा शंकर तमाड़ी, अमीर खान, सचिन आत्रम,गोविंद कुमरे,बी.वेंकटेश्वर
व्यापारी संघ से जी.मुरलीधर, तेजनारायण, अनिल जन्नम,टी.नारायण, रियाज खान,पी.लक्ष्मीनारायण,व अन्य ग्रामीण एवं कन्या हाई स्कूल व डीएवी के छात्र-छात्रएं उपस्थित थे।