पालिका में शाखा प्रमुखों की बैठक ले दिए आवश्यक दिशा, निर्देश
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/मुख्य नगर पालिका अधिकारी लवकेश कुमार ने सोमवार को अपने कक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी विकास कार्यों पृथक-पृथक समीक्षा की। इसके साथ छोटी बड़ी नाली सहित अन्य नालों में बारिश में जलभराव की संभावित समस्या का समय रहते निराकरण करने के निर्देश दिए। राजस्व वसूली के संबंध में विस्तार से चर्चा की। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने एसएलआरएम सेटंरो की व्यवस्था और रखरखाव को बेहतर बनाने तथा वृहद रूप से वृक्षारोपण की तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। पीएम आवासों के बचे हुए कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने कहा।
काम में लापरवाही पर दिखाई सख्ती
मुख्य नगर पालिका अधिकारी लवकेश कुमार ने कहा है कि विगत माह पूर्व नगर पालिका के अलग अलग-अलग शाखा के कर्मचारियों को एक-एक वार्ड में सफाई, जलनिकासी और अन्य विकास कार्यों की स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देनी की व्यवस्था बनाई गई है। जिन कर्मियों द्वारा उक्त कार्य मे रूचि नहीं ले रहें ऐसे कर्मियों को कारण बताओ नोटीस जारी कर जवाब देने कहा गया हैं। समीक्षा बैठक में उपअभियंता दिलीप कश्यप, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चन्द्राकर, जल प्रभारी सिताराम चेलक, स्थापना प्रभारी करण यादव, द्रुर्गेश कुंजेकार, जितेन्द्र महंती, स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बक्श, समन्वयक नीतू प्रधान, लोकरंजन साहू मौजूद रहे।
फोटो