ट्रैक सीजी न्यूज संवाददाता / सचिन सिंह / ब्लॉक प्रतिनिधि
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर में अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सली को लेकर फिलहाल आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। मामला कोहकमेटा थाना क्षेत्र का है
जानकारी के मुताबिक, 5 जिले नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव समेत अन्य जिलों के करीब 1400 से ज्यादा जवान 30 जून को नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे थे। अबूझमाड़ के जंगल में मंगलवार सुबह से ही दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी हुई। जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। सभी जवान सुरक्षित हैं
- छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 10 नक्सली मारे गए: इनमें 3 महिलाएं, हथियार और विस्फोटक बरामद, 14 दिन पहले राज्य में 29 माओवादी मारे गए थे
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में मंगलवार सुबह DRG और STF के जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए। इनमें 3 महिला माओवादी हैं। इन सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटनास्थल से एक AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के बाद सर्चिंग की जा रही है।
- छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़ में 3 माओवादी ढेर: नक्सलियों में 2 महिलाएं भी शामिल; बीजापुर में IED ब्लास्ट में गई 2 बच्चों की जान
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सोमवार को जवानों ने मुठभेड़ में नक्सली कमांडर सहित 3 को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में 2 महिलाएं शामिल हैं। सर्चिंग के दौरान जवानों ने मौके से AK-47 सहित अन्य ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए हैं। वहीं बीजापुर जिले में IED ब्लास्ट होने से 2 बच्चों की मौत हो गई है