*रिसाली महापौर की दावेदार रही पार्षद डा. सीमा साहू अब संभालेंगी महिला एवं बाल विकास,समाज कल्याण व आजीविका विभाग की जिम्मेदारी/जन्मदिन पर मिला तोहफा…*
*महापौर शशि सिन्हा ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया,रिसाली निगम एमआईसी से बर्खास्त ईश्वरी साहू की जगह लेंगी*
*कांग्रेस शासन में मिला लॉलीपॉप,भाजपा सरकार आते ही कांग्रेस ने किया उपकृत,कांग्रेस सरकार दुबारा आती तो शायद यह अवसर कोई और ले जाता*
रिसाली *(ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)* नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड 28 की पार्षद डा सीमा साहू को महापौर शशि सिन्हा ने महापौर परिषद में शामिल कीया है। उन्हे महिला बाल विकास , समाज कल्याण और आजीविका विभाग प्रभारी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि यह विभाग 18 फरवरी 2024 से खाली था जो की ईश्वरी साहू को पद से हटाए जाने के बाद से रिक्त था और इस विभाग को महापौर ने अपने पास ही रखा था। खास बात यह है कि आगामी सप्ताह परिषद की बैठक होनी है। डा सीमा साहू पहली बार शहर सरकार की केबिनेट में बतौर मंत्री शामिल होंगी।कांग्रेस शासन में डॉ सीमा साहू महापौर की दावेदार थी किंतु उन्हे दरकिनार किया गया उन्हे एमआईसी में भी स्थान प्रदान नही किया गया ।कहा जा सकता है की कांग्रेस सरकार में मिला लॉलीपॉप और,प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही कांग्रेस ने उन्हें किया उपकृत किया है ।उन्हे ऐसे समय उपकृत किया गया है जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नही है ऐसे में एक प्रश्न यह भी उठता है की क्या,कांग्रेस सरकार दुबारा आती तो डॉ सीमा साहू को यह अवसर दिया जाता या अवसर ताताकालीन मंत्री की चापलूसी कर कोई और ले जाता
निगम चुनाव के बाद डॉ सीमा साहू के महापौर बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे अंतिम क्षणों में तात्कालीन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शशि सिन्हा का नाम आगे कर दिया था जिसके बाद उन्हें असंतुष्ट माना जा रहा था साथ ही समाज द्वारा भी समाज को अवसर नही दिए जाने से उस वक्त तात्कालीन मंत्री से नाराज चल रहा था । हालाकि रिसाली निगम के चुनावों को अभी दो वर्ष से ज्यादा का समय बाकी है किंतु डॉ सीमा साहू को अवसर देकर कांग्रेस शायद भविष्य की रणनीति पर काम कर रही है ।बहरहाल एमआईसी में शामिल डॉ सीमा साहू का कल 29 जुन जन्मदिन भी था अचानक उन्हे एमआईसी में लेने के पीछे उन्हे जन्मदिन के तोहफे के रूप में भी देखा जा रहा है साथ ही उनकी नाराजगी दूर करने का एक प्रयास है । आगामी दिनों में उन्हे अपने विभाग के माध्यम से अपनी योग्यता सिद्ध करनी है ताकि भविष्य में उन्हे रिसाली निगम के किसी बड़े पद पर पार्टी द्वारा आसीन करने का मजबूत आधार मिल सके।
Previous Articleछग जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन बसना की मासिक बैठक सम्पन्न
Related Posts
Add A Comment