पाटन (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख/गंगादीन साहु) तहसील मानस संघ पाटन द्वारा आयोजित प्रेमपावनी भागीरथी मानस संगोष्ठी का आयोजन रविवार को ग्राम तेलीगुण्डरा में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में प्रथम पहर एवं शुभारंभ के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे श्री बघेल जी ने जन मानस को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी संत गोस्वामी तुलसीदास जी के आभारी है जिन्होंने हिन्दी भाषा के अलावा 30 भाषाओं में रामायण की रचना लिखकर आज घर घर में स्थापित किया और हम सब उनका चरित्र की बखान करते हुवे आत्मसात कर जीवन में उतारने का प्रयास कर रहे हैं पहले जमाने में हमारे पूर्वजों ने दैनिक काम से निवृत होकर गुढ़ी चौक चौराहा में रामायण का पाठ करते थे लेकिन आज गांव-गांव में प्रतियोगिता का रूप लिया है और मानस पुत्रों के द्वारा स्वान्त:सुखाय की कल्पना करते हुये साकार कर रहे हैं । श्री बघेल ने मानस पर चर्चा करते हुए कहा कि भरत ने भगवान राम को भाई नहीं माना उन्हें सदैव ईश्वर मानकर उनकी पूजा की और माता कैकेई का त्याग किया गुरू को भी ईश्वरके समकक्ष माना गया है गुरू के बिना आध्यात्मिक ज्ञान नहीं मिलता और सेवाभाव से काम करने से ही पुण्य की प्राप्ति होती है । उन्होंने तहसील मानस संघ को भवन निर्माण के लिए सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया कार्यक्रम में स्वागत भाषण के साथ मांगपञ अध्यक्ष टीकाराम साहू ने दिया ईस अवसर मानस मर्मज्ञ नीलकंठ ठाकुर बोरीद गजानंद अवस्थी पहडोर मनहरण वर्मा अरसनारा लेखनी वर्मा करेला पीपलेश्वर देशमुख रेवेन्द्र वैष्णव तथा संगीत कारों का शाल एवं मोमेन्टो से सम्मान किया गया समापन सांसद विजय बघेल की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल के आतिथ्य में किया गया कार्यक्रम का संचालन पुनेश्वर साहू हितेन्द्र साहू मुरली दास वैष्णव थानूराम देवांगन एवं आभार डा. गुलाब साहू ने की कार्यक्रम में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में जाचकर दवाई वितरण किया गया कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कुमार साहू दिनेश साहू महेंद्र वर्मा खेमलाल साहू धनराज साहू मेहत्तर वर्मा पूरनलाल साहू रामनारायण वर्मा दयानंद साहू अरूण कश्यप कृष्णकुमार साहू चेतन देवांगन वेदराम साहू भुनेश्वरी मंडावी आरती साहू गरीबदास साहू चिञसेन श्यामलाल साहू दादूराम कामता साहू मूलचंद सनत साहू सहित मानस संघ के सभी परिक्षञ के पदाधिकारियो एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।
Previous Articleथाना भैरमगढ़ में नए कानून के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम रखा गया
Related Posts
Add A Comment