महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/शासकीय प्राथमिक, टेंगना में शाला प्रवेश उत्सव और न्यौता भोजन का आयोजन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि कमलेश्वरी कश्यप पंच ,चंद्रभान कश्यप एवं समिति के सदस्यों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्रवेश उत्सव में नव प्रवेशी एवं छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर पाठ्य पुस्तक, पेन कॉपी, गणवेश आदि प्रदान किया गया । कमलेश्वरी कश्यप द्वारा न्यौता भोजन में खीर, पुड़ी मिष्ठान व पौष्टिक भोजन आदि की व्यवस्था किया गया। विद्यार्थी गण पाठ्य सामग्री व न्यौता भोजन पाकर प्रसन्नता व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक ममता प्रजापति ने माताओं व पालकों को बच्चों के अध्ययन अध्यापन घर पर सहयोग करने के साथ ही शासन से मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी प्रदान किये । शिक्षक संतोष कुमार बांधव ने पोषण आहार प्रदान करने वाले समुदाय जनों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर धर्मेंद्र कश्यप शिवनारायण कश्यप देवबती , टिकेश्वरी, रीना जलधर ,पार्वती सुभाष ,उमेश ललेश्वरी शिक्षक संतोष बांधव, मनोज कुमार गंजीर, नेकपाल श्रीमाली, तोमेश्वर, तमेश व जन समुदाय उपस्थित रहे।
फोटो