देवांगन समाज के विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
मानसून के स्वागत में “स्वागत मानसून सांस्कृतिक संध्या” का रंगारंग आयोजन संपन्न हुआ
भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी, विभाग प्रभारियों, सलाहकारों, संरक्षकों, महिलाओं एवं युवाओं की संयुक्त बैठक शनिवार को परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में संपन्न हुई। बैठक में समाज हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसके बाद समिति द्वारा विगत दिनों महिलाओं, युवाओं, शालेय एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर समिति के सांस्कृतिक विभाग के द्वारा,”स्वागत मानसून सांस्कृतिक संध्या” का रंगारंग आयोजन किया गया, जिसमें देवांगन समाज के गायक गायिकाओं ने मानसून पर केंद्रित गीत प्रस्तुत कर समां बांधा। इस अवसर पर वैशाली नगर विधायक प्रतिनिधि एवं एड्वोकेट प्रेमचंद देवांगन, डॉ सूर्य मंगल देवांगन, रामानंद देवांगन, राजेन्द्र लिमजे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बैठक एवं समारोह की अध्यक्षता की।
समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद देवांगन ने कहा कि देवांगन जन कल्याण समिति की रचनात्मक गतिविधियां सराहनीय है और समाज के सभी लोगों को समाज के विकास हेतु एकजुट होकर आगे आकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा समाज में अनुशासनहीनता नहीं होनी चाहिए। अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। पुरस्कृत होने वालों में सुमन देवांगन, विनीता देवेन्द्र देवांगन, सरिता देवांगन, विनीता सुनील देवांगन, आर्यन देवांगन, ओमप्रकाश देवांगन, सूर्यांश देवांगन, आयुष देवांगन, लक्ष्य देवांगन, दिशा देवांगन एवं शिवांग देवांगन शामिल थे।
मानसून के स्वागत में आयोजित “स्वागत मानसून सांस्कृतिक संध्या” कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रभारी रामगोपाल देवांगन के नेतृत्व में गायक गायिकाओं ने सुमधुर एकल एवं युगल गीत प्रस्तुत किया, जिसका दर्शक देर रात तक आनंद लेते रहे। गीत प्रस्तुत करने वालों में गजेन्द्र देवांगन, हेम कैलाश देवांगन, रामगोपाल देवांगन, राजू देवांगन, लक्ष्मीनाथ देवांगन, जीतेन्द्र बांकुरे, त्रिलोक देवांगन, शांतिलाल देवांगन, होमलाल देवांगन, हरीश देवांगन, प्रकाश देवांगन, सरिता देवांगन, चंद्रप्रभा देवांगन, युक्ती देवांगन, विनीता देवांगन, सारिका देवांगन शामिल हैं।
इस अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, उपाध्यक्ष त्रिलोक देवांगन, रेशमलाल देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, दयाराम देवांगन, सहसचिव जीतेन्द्र बांकुरे, होमलाल देवांगन, गोवर्धन देवांगन, खुमानसिंह देवांगन, मंगतूराम देवांगन, कला विभाग प्रभारी हरीश देवांगन, पूर्व प्राचार्य प्रभा देवांगन, मधु देवांगन, गायत्री देवांगन, कांति बाई देवांगन, दामिनी देवांगन, केजा देवांगन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।